Adityapur:जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जिला सरायकेला खरसावां द्वारा जिला अध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में आदित्यपुर पीएचईडी कॉलोनी मैदान में पदभूषण स्वर्गीय राम विलास पासवान की जयंती मनाई गई।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव मनोज पासवान एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह कोल्हान प्रभारी रितेश पासवान उपस्थित हुए।प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने कहा बिहार के खगड़िया जिले के सहरबन्नी गांव के एक गरीब परिवार में जन्मे स्वर्गीय राम विलास पासवान गरीब शोषित,वंचित समाज के निचले पायदान के लोगो के उत्थान अनेकों अनेक कार्य किए. मंडल कमीशन लागू कराने में भी उनकी अहम भूमिका रही हमारे देश के 6 प्रधानमंत्रीयो के सरकार में केबिनेट मंत्री रहे जिस जिस मंत्रालय में रहे उन्होंने देश हित में कार्य करते हुए निचले पायदान के लोगो उसका लाभ देने और आगे बढ़ाने का काम किए वे एक ईमानदार और कर्मठ नेता और मंत्री रहे है। उनपर एक पैसे का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है l जहां तक स्वर्णों की आरक्षण की बात थी उसमें भी सर्वप्रथम समर्थन देने वाले स्वर्गीय राम विलास पासवान ही थे l उनके जैसा नेता अब इस धरती पे दुबारा नहीं होंगे l स्वर्गीय राम विलास पासवान जी को भारत रत्न की उपाधि दी जानी चाहिए l कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अजय नंदी, जिला प्रवक्ता विकाश कुमार सिंह, जिला सचिव आलोक मिश्रा, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष अनुज सिंह, आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष अंकुर प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी सचिन पासवान, एवं पार्टी के कार्यकर्ता आगरित पासवान, छोटे लाल पासवान, रितिक कुमार, राजीव यादव, अभिनाश सिंह, पप्पू कुमार, पिंटू प्रसाद, गुरु जी, रूप लाल महतो, मनीष सिंह, राणा राउत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें l