Chaibasa (चाईबासा) : हुडाँगदा पंचायत अंतर्गत बानासाई गाँव में शुक्रवार को ग्रामसभा का आयोजन ग्राम मुंडा देवेंद्र कर्मा की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में गाँव की प्रमुख जनसमस्याओं जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ.
ग्रामसभा और अंचल कार्यालय के समन्वय से समस्याओं का समाधान हो : सीओ
ग्रामसभा में जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई, लांडूपदा पंचायत के मुखिया कुश पूर्ति, और कराईकेला पंचायत समिति के सदस्य तीरथ जमुदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला-पुरुष उपस्थित रहे.
