Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। किताहातु टोला लातार गांव की रहने वाली सुखमति लोहार (महिला) का शव जंगल से बरामद किया गया। शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या की है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुखमति घर से बाहर गई थी लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी खोज शुरू की। दो दिन बाद बुधवार को गांव के नजदीकी जंगल से उसका खून से लथपथ शव मिला।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या बेहद निर्ममता से की गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस जघन्य अपराध के पीछे वजह क्या थी। जांच में जमीन विवाद या डायन-बिसाही जैसी अंधविश्वास संबंधी वजह की आशंका जताई जा रही है।
घटना की खबर मिलते ही टोंटो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्हें अंदाजा भी नहीं है कि आखिर किसने और क्यों हत्या की।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।








