आदित्यपुर। बिहारगामी ट्रेनों के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर स्थानीय नागरिकों की माँग एक बार फिर तेज़ हो गई है। नागरिक समन्वय समिति, आदित्यपुर डिवीजन के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा द्वारा लगातार इस विषय में प्रयास किए जा रहे हैं कि कोविड-19 महामारी से पहले की तरह सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव स्टेशन पर पुनः बहाल किया जाए।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी से पहले कई महत्वपूर्ण बिहारगामी ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर स्टेशन पर होता था, लेकिन महामारी के दौरान यह बंद कर दिया गया और अब तक दोबारा शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आदित्यपुर व आसपास के इलाकों में बिहार से जुड़े यात्रियों की बड़ी संख्या निवास करती है। इन यात्रियों को वर्तमान में ट्रेनों को पकड़ने के लिए 8 से 10 किलोमीटर दूर टाटानगर स्टेशन तक जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। विशेष रूप से जिन ट्रेनों के ठहराव की माँग की है, उनमें साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287/13288), टाटा-बक्सर एक्सप्रेस (18183/18184), टाटा-थावे एक्सप्रेस (18181/18182), टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस (18185/18186), टाटा-कटिहार एक्सप्रेस (28181/28182) और टाटा-जय नगर एक्सप्रेस (18119/18120) शामिल हैं।
श्री मिश्रा ने बताया कि जुगसलाई अंडरब्रिज पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे कई यात्री समय पर टाटानगर स्टेशन नहीं पहुँच पाते और उनकी ट्रेन छूट जाती है। अगर इन ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर में बहाल कर दिया जाए तो यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही, आदित्यपुर स्टेशन रेलवे को अच्छा राजस्व देता है और ट्रेनों का ठहराव होने पर यह राजस्व और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा गया था, जिस पर चक्रधरपुर मंडल प्रशासन ने मुख्यालय को माँग अग्रेषित करने की बात कही थी। छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को देखते हुए समिति ने रेल मंत्रालय से माँग की है कि इस पर शीघ्र ठोस कदम उठाया जाए।