Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिन्दली बस्ती में हाउसिंग के जमीन पर बसे आदिवासी परिवार को बेदखल करने गए पुलिस -प्रशासन की टीम को एक बार फिर बैरंग लौटना पड़ा।
आदित्यपुर दिन्दली बस्ती में हाउसिंग की जमीन पर बरसों से मकान बनाकर रह रहे राजा मिंज के परिवार को अतिक्रमण के नाम पर हटाने को लेकर मंगलवार सुबह एक बार फिर अभियान चलाया गया ।लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश और कड़ा विरोध के चलते पुलिस प्रशासन की टीम को वापस लौटना पड़ा। गम्हरिया अंचल कार्यालय से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनाती की गई थी, जेसीबी लगाकर राजा मिंज के मकान को गिराने की कवायत जैसे ही शुरू हुई लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया। नतीजा रहा कि प्रशासन की टीम वापस लौट आई, इधर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार चौधरी ने बताया है कि पुलिस प्रशासन की टीम पर पत्थर बाजी भी की गई है।
हाई कोर्ट में लंबित है मामला बावजूद साजिश के तहत हटाने का हो रहा प्रयास: राजा मिंज
आवास बोर्ड के भूखंड पर मकान बनाकर रह रहे राजा मिंज ने बताया है कि पुलिस प्रशासन षड्यंत्र के तहत आदिवासी परिवार को उजाड़ना चाहती है. इन्होंने बताया कि इनका मामला रांची हाई कोर्ट में लंबित है. बावजूद इसके बार-बार प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर घर तोड़ना चाहती है. इन्होंने पुलिस प्रशासन समेत जमीन खरीदने वाले बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।