Saraikela (सरायकेला) : राज्य सरकार के विफलताओं को लेकर भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जनाक्रोश रैली के जरिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सरायकेला प्रखंड परिसर में भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में सैकड़ो कार्यकर्ता मुख्य सड़क से रैली बनाकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे तथा वहां पहुंचते ही यह रैली एक जनसभा में तब्दील हो गई ।सभा को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो एवं राजद की गठबंधन सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। यह सरकार जन विरोधी है और सरकार की सभी योजनाएं विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए ही भाजपा की ओर से यह प्रदर्शन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना, विधवा योजना तथा दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों के साथ छल हो रहा है। इन योजनाओं के असली हकदारों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। मैया सम्मान योजना को लेकर चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार के इस योजना से कई महिलाएं वंचित हैं और इस योजना में सरकार काफी पीछे चल रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी राज्य सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है। वहीं विधि व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष पश्चिम मनोज महतो, मुरली प्रधान, अभिषेक आचार्य, माइकल महतो, जितेंद्र महतो, पिंकी मोदक, रीता दुबे समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।