आदित्यपुर: विद्युत विभाग के अधिकारी संजय कुमार महतो की पुत्री अनुष्का महतो को जमशेदपुर के लोयोला स्कूल में एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें: Seraikela Santhali Film Festival: गम्हरिया में संताली फिल्म फेस्टिवल में मंत्री चंपई सोरेन ने कलाकारों को किया अवार्ड से सम्मानित VIDEO
