Adityapur:क्षेत्र में बंद फ्लैटों को टारगेट कर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है।बीते रात आरआईटी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी से सटे अर्थ एंक्लेव में चोरों ने लगातार दूसरी बार बंद फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
दूसरी बार निशाना बने बंद फ्लैट
फ्लैट संख्या 104 और 304 में चोरों ने बीते साल 2 मार्च को भी ताले तोड़कर चोरी की थी। इस बार भी दोनों बंद फ्लैटों को निशाना बनाया गया। हालांकि, पिछले अनुभव से सतर्क फ्लैट मालिकों ने घर में नगद और आभूषण नहीं रखे थे।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए नकाबपोश चोर
फ्लैट में घुसते समय चोरों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। लेकिन चोरों ने चतुराई से कैमरे के तार काट दिए। घटना की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह बंद फ्लैटों को टारगेट कर रहा है। गिरोह की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
सतवाहनी में भी चोरी की वारदात
गिरोह के नकाबपोश चोरों ने हाल ही में आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सातवाहनी के साई कल्पना अपार्टमेंट में पांच घरों में चोरी की थी। इसके बाद आसंगी फॉर्चून सिटी और अब अर्थ एंक्लेव में चोरी की घटनाओं ने पुलिस और स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ा दी है।
स्थानीय लोगों में भय का माहौल
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और सक्रिय गश्ती की मांग की गई है। वहीं, पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और बंद घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।