आदित्यपुर : समर्थ सेवा समिति के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की जानकारी दी गई।

प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि इस वर्ष भी पिछले साल की तरह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन मैच 31 जनवरी को होगा और फाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी, और प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का होगा, जिसे टेनिस बॉल से खेला जाएगा। विजेता टीम को 40 हजार रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी, वहीं उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। समिति के मुख्य संरक्षक मनोज तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस तरह के आयोजनों से खेलों को बढ़ावा मिलता है और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। उनका उद्देश्य युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देना है। प्रेस कांफ्रेंस में समिति के स्वप्निल सिंह, दीपक कुमार पिंटू, राकेश कुमार, ब्रह्मानंद झा, पंकज सिंह, अजय गिरी, देव कुमार गिरी, ललन शुक्ला आदि सदस्य भी उपस्थित थे।