इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ ओपी आनंद ने कहा कि इनकी मेडिकल पढाई यूरोप के दोनेत्सक नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से हुई है। जिसका वर्ल्ड डब्लूएचओ रैंकिंग 27 था, इन्होंने ने झारखंड जैसे साधन सुविधा में कमज़ोर इलाक़े में काम कर हज़ारो मरीज़ों को जीवनदान दिया है। जिस अनुभव के आधार पर अब अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय रिसर्च टीम में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।इनका सम्मिलित रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुआ है I एक व्यवस्थापक और चिकित्सक के रूप में काम करते हुए अंतरराष्ट्रीय रिसर्चर के रूप में ख्याति प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है I इस रिसर्च टीम मे विभिन्न देशों के 30 डॉक्टर शामिल है। जिसमे मुख्य भूमिका में अमेरिका के 5 डॉक्टर है। जो हावर्ड और वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं I
#adityapur adityapur Adityapur Health Center adityapur nagar nigam adityapur news DC saraikela Dr op anand jamshedpur jamshedpur news jharkhand jharkhand news Kolhan saraikela Saraikela dc Saraikela kharsawan saraikela news saraikella आदित्यपुर आदित्यपुर नगर निगम आदित्यपुर पुलिस सरायकेला सरायकेला की खबरें सरायकेला जिला