Adityapur : हरिओमनगर स्थित माँ भवानी यूथ क्लब एवं श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, 6 एलएफ के तत्वावधान में नवरात्र पर्व की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। पूजा पंडाल परिसर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

परंपरागत रीति-रिवाज के अनुसार श्रद्धालुजन सुबह से ही चित्रकूट घाट पर एकत्र हुए और वहां से पवित्र जल भरकर शोभायात्रा के रूप में पूजा स्थल तक पहुंचे। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में जय माता दी के जयघोष गूंजते रहे और महिलाएं पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश धारण किए हुए शामिल हुईं।पूजा समिति के अध्यक्ष अंबुज कुमार और चेयरमैन हरेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समिति के वरिष्ठ सदस्य सुभाष यादव समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा इस अवसर पर मौजूद रहे। कलश स्थापना के साथ ही माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। आयोजन समिति ने बताया कि आगामी दिनों में धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक पहलुओं पर आधारित आयोजन किए जाएंगे।
पूजा पंडाल परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा और पारंपरिक थीम पर सजाया जा रहा है। समिति का कहना है कि इस वर्ष भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि हर कोई श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ दुर्गा के दरबार में पहुँच सके। कलश स्थापना के साथ पूरे क्षेत्र में नवरात्र उत्सव का माहौल बन गया है और श्रद्धालु माँ की आराधना में लीन हो चुके हैं।