मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा – शिक्षक समाज का निर्माता होता है
आदित्यपुर:गाँधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर स्थित परिसर में शिक्षक दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फॉर्मेसी काउंसिल के कार्यकारी सदस्य श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर की सदस्य श्रीमती आरती सुमन मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाँधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निदेशक श्री संतोष कुमार गुप्ता ने की, जिन्होंने अपने स्वागत भाषण में शिक्षा और सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “एक शिक्षक ही बेहतर समाज की नींव रखता है। नर्सिंग जैसे सेवा भाव वाले क्षेत्र में शिक्षक और छात्र दोनों ही समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं। यह एक ऐसा पेशा है, जो मानव सेवा की सच्ची मिसाल है।”


कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने गीत, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपने भावों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।
इस आयोजन में कॉलेज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से एडमिन हेड डॉ. रंजन कृष्ण बोस, प्रिंसिपल डॉ. किरण प्रवीण पांडे, शैक्षणिक प्रमुख बलजीत कौर और शिक्षकों में रोसलिन सिरिन, ज्योति दास, बबीता साहू, अंकिता मिंज, अनुजा पांडे, नईमी सोरेन, उमेश कुमार, साथी महथा, संगीता एक्का, निविदेता महथा, शिखा रानी महतो, निकिता दास सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।