Adityapur Gyatri School picnic: गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल का वार्षिक पिकनिक संपन्न

Adityapur: आदित्यपुर- 2 के मार्ग संख्या-04 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन परिसर में शनिवार को पिकनिक आयोजित किया गया,जिसका स्कूल के टीचिंग और नन टीचिंग स्टॉफ ने जमकर लुत्फ उठाया.

इस दौरान टीचिंग और नन टीचिंग स्टॉफ के मनोरंजन के लिए भी कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर स्कूल के सचिव सत्यप्रकाश सुधाँशु, डॉ0 ओमप्रकाश आनन्द, सरिता आनन्द, विजय कुमार, विजयकान्त कुअँर सहित अन्य महिला-पुरुष स्टॉफ उपस्थित थे.