Adityapur (आदित्यपुर) : जिला उपायुक्त नीतिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विगत 14 जून को संपन्न हुई पीएम गति शक्ति योजना की बैठक में औद्योगिक इकाईयों को पाईप लाईन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
इस संबंध में आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल ने जिला उपायुक्त के साथ हुई परिचयात्मक बैठक में पाईप लाईन के माध्यम से चाँडिल डैम (जहाँ पर्याप्त पानी उपलब्ध है) से सीतारामपुर डैम तक पानी पहुंचाने की माँग की थी, जिससे कि उद्योगों के साथ-साथ आवासीय क्षेत्र को भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके.
उल्लेखनीय है कि मार्च माह के अंत से हीं भूजल स्तर में गिरावट शुरु हो जाती है. और अप्रैल माह आते-आते अधिकांश बोरिंग बन्द हो जाते हैं. भूजल स्तर इतना नीचे चला जाता है कि बोरिंग से पानी नहीं निलकता है.
एसिया अध्यक्ष इन्दर कुमार अग्रवाल ने बताया कि इससे संकट के समय में भी सीतारामपुर डैम में पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा. और औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ आवासीय क्षेत्र की पानी की समस्याा भी दूर हो सकेगी.