Adityapur: होली को लेकर आरआइटी थाना शांति समिति की बैठक शनिवार को थाना परिसर में आदित्यपुर ननि के निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की परंपरा रही है और लोग मिलकर त्यौहार मनाते आये हैं. बैठक में होली के दौरान अश्लीलता भरी गीतों पर रोक, जबरन रंग अबीर लगाने पर रोक, थाने की पुलिस टीम के जवानों की 24 घंटे गश्ती करने, सड़कों पर ट्रीपल राइडर व नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की सख्ती से पालन करने की बातों पर सहमति बनी. इस मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि होली के दौरान नशा पान से दूर रहें. यदि कोई हुडदंग करता है, तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम के पदाधिकारी आलोक कुमार, सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान, अधिवक्ता ओम प्रकाश, शारदा देवी, जगदीश नारायण चौबे, सुरेश धारी, प्रमोद कुमार सिंह, समरेंद्र तिवारी, जेपी सिंह, मनमोहन सिंह, आशुतोष , झरना मन्ना, मंजू सिंह, मिशर बनसरियार, संगीता प्रधान, पांडी मुखी आदि लोग मौजूद थे.