Adityapur: जिला पुलिस ने झारखंड पुलिस के तत्वावधान में तीसरी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन आदित्यपुर के एसिया सभागार समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में आयोजित हुआ।

आदित्यपुर एसिया भवन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आदित्यपुर , आरआईटी, गम्हरिया, कांड्रा और राजनगर के थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।जबकि खरसावां थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में खरसावां थाना, कुचाई, सरायकेला, दलभंगा एवं सीनी ओपी के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नीमड़ीह, कपाली एवं चांडिल थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। वही चौक थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में तिरुलडीह ईचागढ़ एवं चौका के थाना प्रभारी एवं पदाधिकारी लोगों की शिकायत सुनने मौजूद रहे।

एसपी मुकेश लुनायत ने कहा कि इस कार्यक्रम में जनता की भागीदारी संतोषजनक रही, इसे और प्रभावी बनाने अनुमंडल और अंचल स्तर पर आयोजित किया गया है। जो आगे जारी रहेगा। एसपी ने कहा कि मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संवाद को बढ़ाना और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना हैं, ताकि ग्रामीण इलाकों के लोग अपनी समस्याएं सीधे पुलिस तक पहुंचा सकें।

जनता ने रखीं समस्याएं
कार्यक्रम में लोग शामिल हुए और उन्होंने अपनी समस्याएं पुलिस के समक्ष रखीं। इस पहल को जनता ने सराहा और उम्मीद जताई कि इससे पुलिस और जनता के बीच दूरी कम होगी। इस मौके पर लंबित कांड, जमीन विवाद ,पेयजल आदि से जुड़े समस्या भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आए। कार्यक्रम में एसडीपीओ समीर सेवइयां ,एसडीओ निवेदिता नियति ,गम्हरिया अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया समेत संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे।