उद्योग सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्वी क्षेत्र समन्वयक ओम प्रकाश मित्तल ने कहा कि 200 वर्ष पूर्व मैन्युफैक्चरिंग के इतिहास में भारत का 30 फीसदी योगदान रहा है. अंग्रेजों के द्वारा रचित पुस्तकों में भी इस बात का जिक्र है की तब बिना मशीन, बिना बिजली के हम कपड़े के उत्पादन में अव्वल थे, जिसे अंग्रेजों ने कपड़े के मिलों को इसलिए जला दिया ताकि मैनचेस्टर में बने उनके मशीनी कपड़े लोग पहन सकें. उद्योग सम्मेलन संबोधित करते हुए संगठन मंत्री प्रकाश चंद्रा ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास उद्योग, मजदूर और किसान पर निर्भर करता है. लघु उद्योग भारती का लोगो इसे प्रदर्शित भी करता है. इस संगठन की नींव राष्ट्रीय विकास के लिए हुआ था. हमारा उद्देश्य उद्योग, किसान व देश के मजदूरों के विकास में निहित है. हमारे संगठन से जुड़ने वाले सदस्य भी इसी ध्येय को दिल में रखते हैं. हम उद्योग की आनेवाली समस्याओं के लिए भारत सरकार के पॉलिसी मेकिंग में भूमिका निभा रहे हैं. प्रदेश प्रभारी इंदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि लघु उद्योग भारती का 742 जिले में संगठन है.
आदित्यपुर: लघु उद्योग भारती झारखंड प्रदेश इकाई द्वारा उद्योग सम्मेलन का आयोजन सोमवार शाम आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया जिसमें निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्वी क्षेत्र समन्वयक ओम प्रकाश मित्तल, संगठन मंत्री प्रकाश चंद्रा, प्रदेश महामंत्री विजय कुमार छपरिया, झारखंड के समन्वयक इंदर अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए जहां लघु उद्योगों से जुड़े मुद्दे पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए.