Adityapur: छिनतई कांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, सोने की चेन और बाइक बरामद

Adityapur (आदित्यपुर) आदित्यपुर थाना क्षेत्र में 09 नवंबर 2025 को हुई छिनतई की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। यह मामला आदित्यपुर थाना कांड संख्या 344/25, धारा 304(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।

Adityapur Security Guard honored: जांबाज सिक्योरिटी गार्ड्स ने महिला से पर्स छिनतई कर रहें युवक को दबोचा, किए गए सम्मानित

घटना के अनुसार, वादिनी जमशेदपुर से आदित्यपुर बाइक से लौट रही थीं, तभी नया पुल पार करते समय बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और घटनास्थल से फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर, पु.नि.-सह-थाना प्रभारी बिनोद तिर्की के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। लगातार छापामारी और जांच के बाद पुलिस को सफलता मिली और अभियुक्त इस्माईल आलम उर्फ चोच, निवासी ग्रीन वैली रोड संख्या-17, क्रॉस रोड संख्या-04, घर संख्या-93, थाना आजादनगर, पूर्वी सिंहभूम, को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने छिनी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त काली रंग की बाइक (रजिस्ट्रेशन नंबर JH05BH-5895) बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इस छापामारी दल में थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, पुलिस अधिकारी कौशल और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

http://Adityapur Loot Attempt: नशे में धुत्त ऑटो चालक ने छात्र को लूटने का किया प्रयास, भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा