Saraikela(सरायकेला): जिले के आदित्यपुर में केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया एसटीपीआई(STPI) के जमीन पर भू माफियाओं की नजर है. श्रीडूंगरी से सटे एसटीपीआई के चारदीवारी( बाउंड्री वॉल) को भू माफिया जबरन तोड़कर अतिक्रमण का प्रयास कर रहे हैं .जिसे देखने वाला कोई नहीं है.
Video- ड्रिल मशीन लगाकर बाउंड्री वॉल तोड़ते मजदूर