आदित्यपुर में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, उपायुक्त ने किया निरीक्षण
आदित्यपुर: दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। आदित्यपुर के एमपी टावर के समीप बने वॉच टावर से पूजा पंडाल और आसपास के क्षेत्रों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी और शांति समिति के सदस्य लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

सोमवार को महा सप्तमी के मौके पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह स्वयं वॉच टावर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वहां मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और शांति समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं शांति समिति सदस्य पुरेंद्र नारायण सिंह, डॉ. सर्वानी घोष, अधिवक्ता संजय कुमार, रेड क्रॉस के सचिव दयाशंकर मिश्र समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।