जमशेदपुर में प्रशासन का डंडा, अवैध होर्डिंग्स पर गिरी गाज

Jamshedpur (जमशेदपुर) : शहर की सूरत-संवार और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अवैध होर्डिंग्स और बेतरतीब ढंग से लगाए गए विज्ञापन पंपलेट्स पर कार्रवाई शुरू करने का फैसला लिया है. बीते दिनों प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्थित तरीके से लगाए गए होर्डिंग्स न केवल शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं, बल्कि यातायात पर भी असर डालते हैं. कई जगह इन बोर्ड्स और बैनरों की वजह से संकेतक (साइन बोर्ड) और ट्रैफिक लाइट तक ढक जाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.

जमशेदपुर : गांधी जयंती पर ड्राई डे, दुर्गा पूजा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 81 मजिस्ट्रेट की तैनाती

नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक सर्वे की शुरुआत की है. इसमें बिष्टुपुर, साकची, मानगो, कदमा और सोनारी जैसे व्यस्त इलाकों की पहचान की गई है, जहां सबसे ज्यादा अवैध विज्ञापन लगे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे सभी बोर्ड्स और बैनरों की लिस्ट बनाई जा रही है, जिन्हें अगले कुछ दिनों में हटाया जाएगा. साथ ही, जिन एजेंसियों या दुकानदारों ने बिना अनुमति विज्ञापन लगाए हैं, उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

प्रशासन का कहना है कि जमशेदपुर जैसे औद्योगिक और तेजी से विकसित हो रहे शहर में साफ-सुथरा वातावरण और सुव्यवस्थित सड़कें जरूरी हैं. अनधिकृत होर्डिंग्स न केवल शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते हैं. कई बार तेज हवाओं और बारिश में ये बोर्ड्स गिर जाते हैं, जिससे राहगीरों को चोट लगने का खतरा रहता है.

अधिकारियों ने साफ किया है कि आगे से विज्ञापन लगाने के लिए नगर निगम से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. इसके लिए एक अलग पोर्टल और व्यवस्था तैयार की जा रही है, ताकि व्यापारी या विज्ञापन कंपनियां आसानी से ऑनलाइन अनुमति ले सकें. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है. उनका कहना है कि लंबे समय से शहर में अव्यवस्थित तरीके से होर्डिंग्स लगाए जा रहे थे. यदि यह कार्रवाई ईमानदारी से की गई तो सड़कों पर न केवल सफाई दिखेगी बल्कि ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की समस्या भी कम होगी.

इस पहल से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जमशेदपुर की तस्वीर और निखरेगी और शहर एक बेहतर मॉडल की ओर आगे बढ़ेगा.

http://दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर पुलिस ने की सुरक्षा के इंतजाम, पंडाल के इर्दगिर्द सिविल ड्रेस में रहेगी महिला पुलिस तैनात, हाई-स्पीड मोटरसाइकिल पर टैगो जवान लगाएंगे गश्त