Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना प्रभारी के खिलाफ मझगांव प्रखंड मुखिया संघ गोलबंद होकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे. इस दौरान मुखिया संघ ने मुख्यमंत्री के नाम आवेदन के साथ उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और बाल संरक्षण आयोग सदस्य को भी शिकायत पत्र सौंपा गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी पिंगुआ ने कहा कि मझगांव थाना प्रभारी विकास कुमार दुबे का रवैया जनप्रतिनिधियों के साथ बिल्कुल सही नहीं है. थाना प्रभारी अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ हमेशा अपमानित और दुर्व्यवहार करते हैं.…
Author: The News24 Live
आदित्यपुर: कोल्हान प्रमंडल समेत आदित्यपुर, गम्हरिया में निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया. ऊर्जा मेला में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी . ऊर्जा मेले में मौजूद विद्युत सहायक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि ऊर्जा मेला पूरे राज्य में एक साथ लगाया जा रहा है. जिसमें विद्युत आपूर्ति संबंधी मामलों को सुलझाई जा रही है. मेले में बिजली लाइन को दुरुस्त कराने के लिए पोल, तार आदि चेंज करने, मीटर बदलने, नए मीटर लगाने, बिल गड़बड़ी संबंधी वादों का समाधान ऑन-द- स्पॉट किया गया.ऊर्जा मेला आदित्यपुर दो के रोड नंबर 14 राम मंदिर में जबकि गम्हरिया के टीचर्स ट्रेनिंग…
सरायकेला: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में कार्यरत स्थायी कर्मी राजू मंडल की मौत के बाद शनिवार को कंपनी प्रबंधन, जनप्रतिनिधि और यूनियन नेताओं के बीच चले वार्ता के बाद परिजनों को बतौर मुआवजा 15 लाख रुपए सहायता राशि देने पर सहमति बनी है. कंपनी में मामले को लेकर कंपनी यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा के नेतृत्व में सहमती वार्ता बैठक आयोजित की गई. जिसमें यूनियन के दबाव के चलते प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जतायी है. इसके अलावा 21 हज़ार रुपये मृत राजू मंडल के…
सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर स्थित आर्का जैन विश्वविद्यालय में शनिवार को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. मंत्री ने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की डिग्री हासिल कर छात्र देश और समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं. चंपई सोरेन, मंत्री आर्का जैन विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के उपलक्ष पर 22 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्स पूरा करने के उपलक्ष्य पर सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिसमें सफल छात्रों को गोल्ड मेडल देकर मंत्री…
Chaibasa :- प्यार में तरह-तरह के कई किस्से हम लोगों ने सुने हैं प्यार में लोग क्या-क्या नहीं करते हैं, ऐसा ही कुछ पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित ओवरब्रिज पर आज प्यार में पागल एक प्रेमिका ने प्रेमी चक्कर में आकर चाईबासा से चक्रधरपुर पहुंच गई. लेकिन प्रेमी प्रेमिका से भेंट करने नहीं पहुंचा, तो प्रेमिका ओवर ब्रिज पर घंटो बैठी रही और हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. जिसके बाद चक्रधरपुर पुलिस ने उसे समझा बूझकर युवती को पुलिस ने थाना ले आयी तब जाकर ओवरब्रिज से मामला शांत हुआ. शनिवार को चाईबासा जिले के एक युवती ने…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में शनिवार को दसवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद रहें। जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक विदाई कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र दिए. उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती जन्म से लेकर मृत्यु शैया तक व्यक्ति को सीखने की आदत डालनी चाहिए .जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्कूल प्राचार्य संध्या…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. अधिकांश क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे कुत्ते राहगीरों को परेशान करते हैं. लगातार स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम कार्यालय में शिकायत किए जाने के बाद नगर निगम आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने की तैयारी में जुट गई है. Video 15 वी बोर्ड की बैठक में नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसके तहत आवारा कुत्तों को पकड़कर उनके बंध्याकरण कराने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन दिए जाने के लिए टेंडर निकालकर एजेंसियों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस संबंध में नगर निगम के…
Saraikela: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में कार्यरत स्थायी कर्मी की मौत कंपनी परिसर में ट्रेलर की चपेट में आकर हो गई. मृतक राजू मंडल कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा पंचायत का रहने वाला था. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तकरीबन 3.45 बजे कंपनी परिसर में आयरन ओर लोड ट्रेलर (संख्या-JHO5CG-7267) अनलोड कार्य करने के दौरान कंपनी में कार्यरत स्थायी मजदूर राजू मंडल का सर ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गया. जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा. घटना के बाद आनन-फानन में कंपनी प्रबंधन द्वारा उसे जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में इलाज…
Chaibasa :- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा महिला दिवस सप्ताह अभियान के अन्तर्गत जिले के तीनों अनुमंडलों में क्रम से आयोजित किए जा रहा है. विधिक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तिम दिवस पर सदर अस्पताल स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज में प्रथम और द्वितीय वर्ष की नर्सिंग छात्राओं के बीच महत्वपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ. मुख्य वक्ता के रूप में प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि प्राधिकार द्वारा महिलाओं के हित में कई कार्य किए जा रहे हैं. किसी भी महिला…
Saraikella: कोल्हान प्रमंडल के तीनो जिला पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला- खरसावां और पश्चिम सिंहभूम में 11 मार्च को बिजली से जुड़े समस्याओं के निष्पादन हेतु ऊर्जा मेला का आयोजन किया जा रहा है. ऊर्जा मेले के संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया है कि ऊर्जा मेले में विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली से जुड़े समस्याओं का “ऑन द स्पॉट” निपटारा किया जाएगा. इन्होंने बताया कि तीनों जिले के विभिन्न स्थानों पर ऊर्जा मेला आयोजित किया जा रहा है जो इस प्रकार है: पटमदा 01 पूर्वी सिंहभूम मानगो जमशेदपुर जमशेदपुर मुसाबनी बहरागोड़ा चकुलिया मुसाबनी सरायकेला गम्हारिया गम्हारिया 33/11…
ADITYAPUR: आरएसबी ट्रांसमिशन प्लांट 3 में इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस वर्ष ” एंब्रेस इक्विटी” की थीम पर महिला दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में न सिर्फ आरएसबी की महिला कर्मचारियों ने उत्साह दिखाया बल्कि कर्मचारियों के प्रतिभावान परिवार के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. नारी सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया. जिनमे पद्मश्री छूटनी महतो, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित पूर्णिमा महतो, तथा आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली रानी…
Gamhariya: गम्हरिया पुलिस ने अवैध बालू उठाव करते माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने सिंधुकोपा नदी से अवैध बालू उठाव करते दो ट्रैक्टर और चालकों को पकड़ा है. गम्हरिया पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सिंधुकोपा नदी तट से अवैध बालू का उठाव चोरी-छुपे किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद थाना प्रभारी ने टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया. जहां सिंधुकोपा नदी से ट्रैक्टर में बालू लोड कर जा…
आदित्यपुर: उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में इनरव्हील क्लब जेस्ट के द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती निशा गडिआ के द्वारा बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के बारे में जोर दिए तथा स्वस्थ रहने के टिप्स दिया गया। योगा टीचर रितु के द्वारा विद्यार्थियों को एवं स्वच्छता एवं स्वस्थ रहने की कुछ कारगर विधि बताई। प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान ने इनरव्हील के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को श्रुति चिन्ह भेंट की तथा विद्यालय एवं विद्यार्थियों का विकास में योगदान के लिए आभार व्यक्त की। इनरव्हील क्लब के प्रीति, सुनीता ,जसविंदर, मधु, विद्यालय की शिक्षिका गीता,…
सरायकेला: जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा और डुमरा पंचायत अंतर्गत विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण किया गया. खरसावां बीडीओ ने जांच के क्रम में 4 पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. पीडीएस दुकान निरीक्षण के क्रम में कई खामियां प्राप्त हुई हैं. जिसे वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाएगा.वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा और डुमरा पंचायत के चार पीडीएस दुकानों का स्थल निरीक्षण किया. जहां उन्होंने दुकानों का स्टॉक रजिस्टर सहित राशन वितरण में की जा रही है खामियां एवं पीडीएस लाभुकों…
Aadityapur: कोल्हान सहित झारखंड के शीर्ष भाजपा नेताओं में शामिल रहे पूर्व भाजपा नेता गंगा प्रसाद शर्मा को बीती रात ब्रेन स्ट्रोक होने से उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गुरुवार शाम आदित्यपुर में उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक हुआ जिसके बाद फौरन होने जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आदित्यपुर विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष बबलू शर्मा ने बताया कि टीएमएच अस्पताल श्री प्रसाद का इलाज चल रहा है. पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और विश्वकर्मा…
Adityapur: समाजवादी नेता और जय प्रकाश नारायण आंदोलन के सक्रिय सदस्य रहे राम पारस सिन्हा की 9वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार की शाम आदित्यपुर के समाजवादी नेताओं ने जयप्रकाश उद्यान में टीओपी के पीछे श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें याद किया. श्रद्धांजलि सभा में सर्वसम्मति से अगली पुण्यतिथि से पूर्व स्वर्गीय राम पारस सिन्हा की प्रतिमा आदित्यपुर के सार्वजनिक स्थान पर लगाने का संकल्प लिया गया. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 9 मार्च 2014 को वे हमें छोड़ गए थे. आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों को सफलता मिल रही है. इस क्रम में टोन्टो थाना क्षेत्र अंतर्गत वनग्राम के तुम्बाहाका में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए एक आईईडी बम बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने उसी स्थान पर निष्क्रिय कर दिया. पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के टॉप लीडर मिसिर बेसिरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्वनी नक्सलियों अपनी दस्ता के साथ लगातार कोल्हान…
Jhinkpani : जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने गुरुवार को टोन्टो प्रखंड के केंजरा गांव में लघु सिंचाई विभाग से बन रहे चैक डैम का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अनियमिता पायी गई. कहीं मजदुरी भुगतान में कमी तो कही काम की गुणवत्ता में कमी पाई गई. निरीक्षण में जिला परिषद सदस्य ने पाया कि श्रमिकों को पूरा भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों को 335 रुपये की जगह 300 रुपये दिया जा रहा हैं. कम पैसे दिये जाने की पूष्टि वहां पर कार्य कर रही महिला श्रमिका सुभा हेस्सा लक्ष्मी हेस्सा तथा जांगी हेस्सा ने किया. महिला…
Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जन जाति मोर्चा के बैनर तले होने वाले मागे मिलन समारोह की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय बासा टोंटो में भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह कुन्कल की अध्यक्षता में भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश पूरी के उपस्तिथि में महत्वपर्ण बैठक संपन्न हुई. यह कार्यक्रम 19 मार्च को स्थानीय गांधी मैदान चाईबासा में 11 बजे से निर्धारित हैं. इस कार्यक्रम में आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा एवं परिधान में कार्यकर्ता आए आदिवासी परंपरा अनुसार व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के कई बड़े आदिवासी नेतागण उपस्तिथ होने वाले हैं. भव्य…
Ranchi :- बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार, कॉमेडियन, पटकथा लेखक एवं निर्देशक एवं बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. इसकी जानकारी फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्टीट कर दी है. जिसके बाद कई केंद्रीय मंत्री और फिल्म अभिनेत्री और अभिनेताओं सहित कई बड़ी हस्तियों ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है. सतीश कौशिक अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर गहरी छाप छोड़ी है. सभी ने कहा कि सतीश कौशिक का निधन सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर अफीम की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 700 ग्राम अफीम गदा समेत ढाई लाख रुपए भी बरामद किए हैं। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल संख्या JH05CU 2887 पर सवार होकर भुईयाडीह तमाड़ की ओर आ रहा है. इस…
सरायकेला: ज़िले के राजनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज में बुधवार की शाम लगभग 7:30 बजे साइकिल सवार मदिराय पूर्ति(45) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के क्रम में मौत हो गई मृतक साइकिल पर सवार होकर अपने पत्नी और 3 वर्षीय बच्चे के साथ घर लौट रहा था. घटनाक्रम के अनुसार मृतक मदिराय पूर्ति अपनी पत्नी और तीन वर्षीय बच्चे को लेकर राजनगर बाजार से अपने घर धुरिपदा लौट रहा था इसी क्रम में एक स्कूटी ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार दंपति और तीन वर्षिय बालक जख्मी हालत में सड़क पर पड़े रहे।वहीं…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला के बैंक कॉलोनी में होली के शाम आपसी विवाद में मारपीट और तलवारबाजी की घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. इसके अलावा घटना में एक अन्य युवक और महिला भी घायल हुई है.जिन्हें इलाज के लिए गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर मांझीटोला बैंक कॉलोनी निवासी संदीप दास पर शाम तकरीबन 6:30 बजे पड़ोस के रहने वाले प्रीतम गोप के घर होली त्यौहार मानने गया था .इस बीच स्थानीय शिबू गोराई, राजीव गोराई, छोटू गोराई समेत अन्य 4 की संख्या में आए लोगों ने…
आदित्यपुर: थाना से सटे बिजली ऑफिस के बगल स्थित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में होली की रात अचानक आग लग गई. आग लगने से दाल -भात के अंदर पूरी तरह जलकर राख हो गया. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना से सटे बिजली ऑफिस गेट पर स्थित झोपड़ीनुमा मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र में अज्ञात कारणों से आग लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया. इसके बाद कुछ ही देर में केंद्र पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया. घनी आबादी के बीच होने के चलते यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.…
सरायकेला: भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से श्रीनगर के कल्लरपुर में फंसे मजदूरी करने गए 16 मजदूर सकुशल अपने घर लौटे . सरायकेला जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के दुगनी के रहने वाले सभी 16 मजदूर श्रीनगर के कल्लरपुर में मजदूरी करने गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुगनी के रहने वाले 16 मजदूर वहां मजदूरी करने गए थे. जहां मजदूरों को बंधक बनाकर उनसे बंधुआ मजदूरी कराई जा रही थी. मजदूरों को जबरन रखे जाने का मामला केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के संज्ञान में आया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के…
सरायकेला: जिले के राजनगर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है पुलिस ने होली से ठीक एक दिन पूर्व शराब के एक अवैध धंधेबाज को शराब के खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र अंतर्गत राजड़ गांव में कुछ लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में लदे अवैध शराब की खेप को उतार कर अपने घर में जमा कर रहे हैं. इसे गुप्त सूचना के आधार पर राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के बाद कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई ,जहां पुलिस…
सरायकेला : जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने इनके पास से हथियार और गोली भी बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 5 मार्च को अमलगम कम्पनी के सुरक्षा अधिकारी द्वारा इस आशय का सूचना दिया गया कि ग्राम रघुनाथपुर स्थित कम्पनी के टेलिंग यार्ड में तैनात सुरक्षा गार्ड से अमर प्रमाणिक एवं अन्य दो व्यक्ति द्वारा मोबाईल चोरी कर लिया गया है। आवेदन के आधार पर काण्ड्रा थाना काण्ड सं0- 19/2023, धारा 379 भा0द0वि० दर्ज किया गया। उक्त काण्ड…
गम्हरिया: गम्हरिया के टायो गेट स्थित जाहेरथान में खेरवाल सांवता जाहेरगाड़ समिति की ओर से प्रखंड स्तरीय बाहा पर्व का भव्य आयोजन किया गया। VIDEO इस दौरान जाहेरथान में साल वृक्ष के नीचे पारंपरिक रीति रिवाज से प्रकृति की पूजा की गई।तत्पश्चात नायके बाबा द्वारा वितरित साल के फूल को प्रखंड व आस-पास के करीब 160 गांव से जुटे लोगों ने अपने कानों में लगाकर ईस्ट देवता से सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस कार्यक्रम में मंत्री चम्पई सोरेन भी शामिल होकर पूजा अर्चना किया। इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने प्रकृति पर्व बाहा महत्व के बारे में बताया।…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में होली और शब-ए-बरात त्योहार में शांति व्यवस्था बने रहे इसके लिए चाईबासा शहर के विभिन्न इलाकों से होकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर एसडीपीओ दिलीप खालको ने किया. इसे भी पढ़ें :- आदित्यपुर: RAF ने निकाला फ्लैग मार्च इस दौरान पुलिस ने लोगों को जहां शांति व सद्भाव के साथ मिजुलकर होली का त्यौहार मनाने की अपील की. साथ ही क्षेत्र के लोगों को संदेश दिया गया कि किसी भी दशा में सौहार्द में बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा. यदि कोई भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर प्रखंड के कमारहातु में मागे पर्व के अवसर पर आयोजित मिस मागे पोरोब प्रतियोगिता में मझगांव के खैरपाल जगदासाई निवासी सबीनी सिंकू विजेता बनी. वहीं सदर के रांगो निवासी सुशीता कांडेयांग के प्रथम उपविजेता और नरसंडा के रंजीता सुंडी द्वितीय उपविजेता रहीं।जबकि सावित्री बिरुवा सांत्वना पुरस्कार के विजेता बनी. निर्णायक मंडल में शामिल पाइकिराय देवगम, लवकिशोर पुरती, जीतू बारी, दीनबंधु देवगम, लखिन्द्र सुंडी, सुधीर तुबिद ने सभी प्रतिभागियों से मागे पोरोब के अनुष्ठान से संबंधित प्रश्न पूछने के अलावा सुश्रियों के श्रृंगार को ध्यान देते हुए मिस मागे पोरोब का चयन किया. मिस…
Chaibasa:- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार आज सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैंया की अध्यक्षता में चाईबासा एलआईसी भवन के समीप विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया. ज्ञातव्य हो कि अडानी के पक्ष में मोदी सरकार के घोर पूंजीवादी नीति के विरोध में विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैयां की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं निम्नलिखित कांग्रेसी उपस्थित थे उपाध्यक्ष मथुरा चंपिया, महासचिव विक्रमादित्य सुन्डी, सचिव प्रिंस देवगम, तुरी बोयपाई, डीबर…
Chaibasa :- एन. एच. मार्ग एवं चाईबासा शहरी क्षेत्र में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर रात्रि में नो एंट्री के समय में परिवर्तन करने की मांग को लेकर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने सोमवार को उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में श्री गुप्ता द्वारा उल्लेख किया गया कि चाईबासा शहरी क्षेत्र में रात्रि रात्रि में नो एंट्री 9 बजे के बाद खुल जाती है. ऐसे में चाईबासा झींकपानी व बाईपास मार्ग से भारी संख्या में भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन शुरू हो जाता है. जिससे आए दिन वाहनों के चपेट में आकर लोगों की जान…
Saraikela : ज़िला अंतर्गत कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा बाजार स्थित कपड़े के व्यवसायी श्वेता स्टोर के मालिक दुर्गा अग्रवाल के पुत्र बबलू अग्रवाल को 9647528858 नंबर से फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है. अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। मामले की लिखित शिकायत श्वेता स्टोर के मालिक दुर्गा अग्रवाल ने कांड्रा थाना में रंगदारी को लेकर लिखित मामला दर्ज कराया है। एवं इसकी सूचना जिला के आरक्षी अधीक्षक को फोन कॉल कर दी गई। बता दे कि 2018 में भी श्वेता स्टोर के मालिक दुर्गा अग्रवाल को फोन कॉल कर रंगदारी मांगी…
Chaibasa :- टाटा कॉलेज चाईबासा में विगत वर्षों से ही मैदान को राजनीतिक अखाड़ा ना बनाने को लेकर विद्यार्थी जोरदार तरीके से मांग कर रहे हैं. आए दिन किसी अति विशिष्ट एवं पीएम, होम मिनिस्टर, सीएम का कार्यक्रम जिला में निर्धारित होता है. तब जिला प्रशासन की ओर से टाटा कॉलेज के फुटबॉल मैदान में हेलीपैड और दूसरा फुटबॉल मैदान में आम सभा आयोजन सुनिश्चित की जाती है. कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन की आवाजाही और राजनीतिक की जमावड़ा से शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से प्रदूषित हो जाता है एवं विभिन्न परीक्षाएं, कक्षाएं भी बाधित होती है. इन उपरोक्त…
सरायकेला : ज़िले के आदित्यपुर में स्थित फुटबॉल मैदान में आदिवासियों का प्रमुख त्योहार बाहा बोंगा परंपरागत तरीके से मनाया गया. बाहा पर्व समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए जहाँ इन्होंने तमाम लोगों को प्रकृति पर्व बाहा बोंगा की शुभकामनाएं दी. VIDEO बाहा पर्व में मांझी बाबा दीकूराम मांझी ने जाहेरथान में मरांग बुरु की विधिवत पूजा की। दिनभर चले कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोग ढ़ोल -नगाड़े के साथ नृत्य करते हुए जाहरेथान पहुंचे जहां पूजा अर्चना किया। इसके बाद शाम में आदित्यपुर के फूटबॉल मैदान में…
सरायकेला: जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत न्यू विद्युत नगर में 17 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम विष्णु कुमार बताया जा रहा है. घटना रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उसका किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने बताया कि अपने बच्चे की खुशी की खातिर प्रेम संबंध को स्वीकार करने को तैयार…
Saraikela : एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर कपाली पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की खेप पुलिस ने बरामद की है. पुलिस एवं आबकारी विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो निवासी राजेंद्र बेड़ा के बंद घर में अवैध शराब जमाकर रखा गया है. जिसके बाद पुलिस ने यहां दबिश दी. घर में छुपा कर रखें 20 पेटी बीयर, अंग्रेजी शराब और 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारी राजेंद्र बेड़ा के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है. संयुक्त कार्रवाई में…
Kharsawan : खरसावां के रायजेमा में एक युवक ने घर में घुस कर विधवा भाभी की धारदार दावली से वार कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम रायजेमा गांव के सुकरा सरदार ने अपनी सगी विधवा भारी मुंगली सरदारीन (59) को उसके घर में घुस कर धारदार दावली से गरदन व कंधे में वार कर हत्या कर दी. खरसावां पुलिस को मामले की जानकारी रविवार की सुबह मिली. इसके पश्चात खरसावां पुलिस रायजेमा पहुंच कर शव के अपने कब्जे में ले कर पोष्ट माटम के लिये सरायकेला भेज दिया. दूसरी ओर खरसावां पुलिस ने फौरी कार्रवाई…
Chaibasa:- वेस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक सनशाइन रेस्टोरेंट में बैठक हुई. जिसमें जिला खेल विभाग द्वारा जिला के विभिन्न खेल संघ के प्रति उदासीन रवैया का विरोध जताया गया. इस बैठक में विधायक दीपक बिरुवा भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और एसोसिएशन की समस्यायों को सुना. वेस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता की जानकारी जिला खेल विभाग द्वारा स्थानीय स्पोर्ट्स कमिटियों को नहीं दी जाती, और न सहभागी बनाया जाता है. इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा ने कहा जल्द ही जिला खेल विभाग और जिला के सभी…
Goilkera :- गोइलकेरा के साप्ताहिक हाट बाजार परिसर में रविवार को राज्य की कैबिनेट मंत्री जोबा माझी ने नागरिक एकता मंच और स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक की। इस बैठक में यात्री ट्रेनों के पूर्ववत ठहराव को लेकर आंदोलन और आगे की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री जोबा माझी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल के बाद रेलवे का रवैया बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। रेल प्रशासन इस क्षेत्र के लोगों के संयम की परीक्षा न ले। उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर से जराइकेला तक सभी स्टेशनों पर पहले की तरह ट्रेनों का परिचालन…
Chaibasa : पूर्वी सिंहभूम जिला के आजाद नगर थाना एक हत्या के मामले में गिरफ्तार हाजी सद्दाम हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसे लेकर परिवार वालों ने सबूत के साथ शनिवार को कोल्हान डीआइजी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे. इस संबंध में गिरफ्तार हाजी सद्दाम हुसैन की पत्नी परवीन बानो ने कहा कि 13 जनवरी 2023 को एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. जिस वक्त हत्या हुआ मेरा पति घर पर ही थे. इसका सीसीटीवी फुटेज में प्रमाण है. वहीं पति का मोबाइल लोकेशन की भी जांच किया जा सकता है.…
Chaibasa:- मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत टोन्टो प्रखंड अंतर्गत टोन्टो पंचायत के ग्राम हरताहातु से बांधाबेड़ा पथ को जोड़ने के लिए देव नदी में पुल निर्माण कराने की कवायद विधायक दीपक बिरुवा की पूरी हुई. इस पुल के निर्माण होने से हरताहातु से बांधाबेड़ा के ग्रामीणों का सीधा आवागमन सुविधा के साथ बांधाबेड़ा से रेंगड़ाहातु और ग्राम हरताहातु से बांधाबेड़ा का सीधा संपर्क के साथ रुइया-बंकी मुख्य सड़क के साथ प्रखंड मुख्यालय से आवागमन का सीधा संपर्क होने के साथ रेंगड़ा, बुरुपटी आदि ग्रामों का सीधा संपर्क व दूरी कम होगी. रविवार को झामुमो विधायक दीपक बिरुवा ने पुल…
Adityapur: मिथिला संकीर्तन मंडली आदित्यपुर का होली मिलन समारोह शनिवार शाम आदित्यपुर 2 के मार्ग संख्या 9 मे संपन्न हुआ जिसका स्थानीय मिथिलाभाषियों ने भरपूर लुत्फ़ भी उठाया. इस दौरान आगंतुक कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर होली गीतों की प्रस्तुति भी हुई , कार्यक्रम के दौरान होली से जुड़े व्यंजनों का भी लोगों ने लुफ्त उठाया ।इस अवसर पर राजेश रंजन, त्रिलोक मिश्रा, अशोक झा, पंकज मिश्रा, कुमोद खां ,सरोज झा ,रंजीत नारायण मिश्रा आदि उपस्थित थे.
Goilkera : शनिवार को गोइलकेरा थाने में होलिकोत्सव एवं शब ए बारात के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में नागरिकों ने समाज में विभेद पैदा करने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए व्हाट्सएप ग्रुप की शिकायत की। रेल आंदोलन को लेकर बनाए गए एक व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के फर्जी लेटर पैड का गलत इस्तेमाल कर उनके नाम से आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। शांति समिति के सदस्य दिनेश गुप्ता ने कहा कि इससे पूर्व विधायक की छवि खराब करने की कोशिश और समाज को बांटने का कुत्सित…
Chaibasa:- महिला कॉलेज के बीएड विभाग में होली त्यौहार के अवसर पर रंगोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में बीएड विभाग को फूलों की रंगोली, अबीर गुलाल के रंग एवं अनेक तरह के क्राफ्ट आइटम से सजाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्राचार्या एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए. इस अवसर पर डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि होली का त्यौहार मन के सारे भेद और बैर भुलाकर के गले मिलने का त्योहार है. इस तरह के आयोजन से छात्रों में राष्ट्रीय एकीकरण की भावना विकसित होती है.…
Saraikela :आजादी के अमृत मोहत्सव पर भारत सरकार के जनजातिय कल्याण कार्य मंत्रालय के पहल पर स्कील इँडिया, एनएसड़ीसी, एएसडीसी के सहयोग से सरायकेला स्थित काशी साहु महाविद्यालय में शनिवार को कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें ऑटोमोबाईल सेक्टर के कौशल विकास, रोजागर, अप्रैंटिशिप एवं कैरियर काउंसलिंग पर कार्यशाला सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्री अजुर्न मुंडा ने किया . इस मौके पर श्री मुंडा के साथ उनकी धर्म पत्नी मीरा मुंडा, सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल ,नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।कार्यक्रम को…
सरायकेला: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्राण पर आधारित भारत सरकार के खेल मंत्रालय तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला मुख्यालय सरायकेला के कुंवर विजय प्रताप गर्ल्स उच्च विद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी एवं अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ,जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र क्षितिज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर पीआईबी सैयद रहमान, उमाशंकर जेआईएस के स्टेट हेड, विद्यालय के प्राचार्य नारायण कुमार उपस्थित रहे। युवा महोत्सव के साथ एक…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर प्रखंड के कमारहातु में मागे पर्व के अवसर पर मसकल फाउंडेशन की ओर से आयोजित 7 किलोमीटर दूरी की क्रॉस कंट्री दौड़ में तांतनगर के लालू कालुंडिया ने 20 मिनट 21 सेकंड का समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. तांतनगर के ही गुमदाबासा के कृष्णा बानरा ने द्वितीय और सदर के टेकराहातु निवासी राजेश सावैयां ने तृतीय स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में अन्य सात धावकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इससे पूर्व भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुम्बई के वरीय वैज्ञानिक सहायक पाइकिराय देवगम और पूर्व सैनिक कैप्टन भीम सिंह देवगम ने झंडी दिखाकर…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्योहार शब-ए-बारात एवं होली के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त के द्वारा उत्पाद अधीक्षक को जिला अंतर्गत अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को क्षेत्रों में ब्रेथ एनालाइजर की मदद से सघन वाहन जांच अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों त्योहारों को देखते हुए सभी स्थानों पर शांति समिति की बैठक करने एवं…
सरायकेला: सरायकेला-कांड्रा सड़क पर सिनी मोड़ के नजदीक एक अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आकर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई .घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आक्रोश जताया है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की हाइवा की।चपेट में बाइक सवार आ गया व बाइक हाइवा में फंस गया जिससे काफी दूर तक बाइक को घसीट कर ले गया.घसीटने के क्रम में बाइक में आग लग जाने के कारण बाइक सवार भी जल गया जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई है,जबकि एक युवक…
Gamhariya : रामगढ़ उपचुनाव में गठबंधन के तहत आजसू की जीत दर्ज की. इस खुशी में शुक्रवार की शाम गम्हरिया बोलाईडीह से दुर्गा पूजा मैदान तक ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला गया. जिसमें आजसू और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. Video विजय जुलूस आजसू की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष जसबीर सिंह बाबू के नेतृत्व में निकाला गया. जिसमें मुख्य रुप से आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो शामिल हुए. इस मौके पर हरेलाल महतो ने जीत की बधाई भाजपा आजसू कार्यकर्ताओं को दी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत लड़े गए चुनाव का…
Saraikela : जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईचाहातु गांव में एक 32 वर्षीय विवाहित महिला को अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है. घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला का नाम दसमति गुंजा है जो आज अपने घर में थी. इस बीच आपसी रंजिश में अज्ञात युवक ने महिला को गोली मार दी, जिससे महिला घायल हो गई. गोली महिला के सीने के दाहिने हिस्से में जा फंसी, जिसके बाद महिला गिर पड़ी आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पहले महिला को कुचाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र…
Saraikela: सरायकेला परिसदन में शुक्रवार को झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची. जहां बाल संरक्षण के साथ बाल मजदूरी रोकने जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई.आयोग की टीम में प्रमुख रूप से सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी मौजूद रहे, जिनकी अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी के अलावा सदस्य रुचि कुजूर, विकास दोदराजक, सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स के अलावा विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में प्रमुख रूप से माइनिंग विभाग को निर्देशित किया गया कि माइनिंग से जुड़े उद्योग -धंधों में बाल…
Adityapur: आदित्यपुर निगम क्षेत्र अंतर्गत दिण्डली मौजा के कल्पनापूरी में अनाबाद बिहार सरकार के ज़मीन निर्माण कार्य किये जाने की सूचना के बाद गम्हरिया अंचल के सीआई मनोज कुमार सिंह ने निर्माण कार्य को बंद कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पनापुरी सरकारी भूमि खाता नंबर 308, प्लॉट संख्या 915 पर अवैध निर्माण कार्य शुरू किए जाने की सूचना गम्हरिया अंचल कार्यालय को प्राप्त हुई जिसके बाद अंचलाधिकारी ने सीआई मनोज कुमार सिंह को तत्काल मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य बंद कराए जाने का आदेश दिया ,जिसके बाद अंचल कार्यालय ने निर्माण को बंद कराया। सीआई मनोज कुमार सिंह ने बताया…
आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा परियोजना के अपर निदेशक रंजना मिश्रा के पति ब्रज किशोर झा का निधन हो गया। 67 वर्षीय स्व झा बीते कई दिनों से बीमार थे। उन्हें लीवर की दिक्कत होने के बाद टीएमएच भर्ती कराया गया था। जहां सीसीयू में वे इलाजरत थे। ब्रज किशोर झा ग्रामीण बैंक में बतौर क्षेत्रीय प्रबंधक के पद से सात वर्ष पूर्व सेवा निवृत हुए थे। मृतक बिहार के खगड़िया जिले के सिनारिया गांव के रहनेवाले थे। शुक्रवार को उनके निधन के बाद बिस्तुपुर स्थित उनके सरकारी आवास पर लोग संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। शनिवार को सुबह भुइँयाडीह स्वर्णरेखा घाट…
Chaibasa :- नाबालिक के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर गर्भपात कराने के मामले में चक्रधरपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना में चक्रधरपुर का एक प्राईवेट नर्सिंग होम व लॉज जांच के घेरे में है. इस मामले को लेकर पीड़ित के चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया है. जिसमें पीड़िता ने कहा है कि प्रखंड अंतर्गत एक पंचायत के अनाथ नाबालिक दिल्ली में रहती थी. इस दौरान फेसबुक के माध्यम से चक्रधरपुर के रूंगसाई निवासी बिचित्र टोप्पो के साथ फ्रेंडशीप हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच बात-चीत…
सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा कादल गांव में दंपत्ति ने गांव के ग्रामप्रधान के मकान के दूसरे मंजिल पर फंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि ग्रामप्रधान रामकृष्ण महतो जमशेदपुर में काम करते हैं। घर में ग्रामप्रधान की बूढ़ी मां के अलावे कोई नहीं था। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामप्रधान अपने गांव आये और मुखिया के माध्यम से पुलिस को मामले की सूचनी दी गई। वहीं मौके पर शाम को थाना प्रभारी चंदन कुमार दलबल के साथ पहुंचे और दरवाजा को तोड़कर अंदर कमरे से शव को उतारा गया। वहीं पुलिस मामले को लेकर लोगों से…
Chaibasa:- राजनगर थाना क्षेत्र के ऊपरशीला गाँव का सीआरपीएफ जवान बादल मुर्मु 6 जनवरी 2023 से सीआरपीएफ कैम्प चाईबासा से लापता है. लगभग दो महीने होने को है परंतु पुलिसिया तंत्र बादल मुर्मु का पता नही लगा पाई है. यही कारण है कि आज लापता बादल मुर्मु के परिजन पश्चिम सिंहभूम चाईबासा पुराना डीसी कार्यलय के समक्ष सांकेतिक धरना पर बैठे है और मांग कर रहे है कि जल्द से जल्द सीआरपीएफ जवान को खोज निकाले. उच्च अधिकारियों द्वारा सीआरपीएफ जवान के परिजनों को परेशान करना बंद करें।और इस मामले की सीबीआई जाँच हो. लगभग दो महीने से लापता सीआरपीएफ…
सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का उदघाटन गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ मनोज कुमार महापात्र द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान काशी साहू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सरोज कुमार कैवत एवं काशी साहू कॉलेज के शिक्षकागण की उपस्थित रहे। रिसोर्स सेंटर से छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति फॉर्म, प्रवेश पत्र, रिजल्ट, ऑनलाइन चालान पेमेंट, आधार कार्ड, एटीएम सुविधा, पासपोर्ट सेवा, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई- श्रमिक कार्ड समेत अन्य सुविधाएं कैंपस में ही मिल सकेंगी। इसके लिए पैसे भी कम खर्च होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत विभिन्न वोकेशनल कोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। जिला…
Chaibasa : संत जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा में गुरुवार को सांसद गीता कोड़ा फेयरवेल समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. दीप प्रज्वलित कर संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कॉलेज के प्राचार्य द्वारा शाॅल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सांसद गीता कोड़ा को सम्मानित किया गया. फेयरवेल समारोह को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि जीवन का प्रथम चरण पूरा कर छात्राएं दूसरे चरण में प्रवेश करने जा रहे हैं. वे यह बात सदैव याद रखें कि जीवन में सफलता मेहनत व लगन के बल पर ही प्राप्त की जा सकती है. मेहनत व…
आदित्यपुर: रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने एक नाबालिग को सकुशल रेस्क्यू करते हुए चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया है. बताया जाता है कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार जेना ने संदिग्ध परिस्थिति में प्लेटफार्म पर घूमते हुए नाबालिग को बरामद किया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर रात आरपीएफ इंस्पेक्टर ने प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर आर आर आई केबिन के पास रेलवे ट्रैक किनारे नाबालिग को खड़ा देखा. जिसके बाद फौरन इन्होंने तत्परता दिखाते हुए उसे रेस्क्यू किया और पूछताछ करने के बाद टाटानगर रेलवे चाइल्ड लाइन से संपर्क कर नाबालिग को सुपुर्द कर…
Chaibasa :- भुवनेश्वर के किट विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कोल्हान विश्वविद्यालय ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. कोल्हन विश्वविद्यालय की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है. इससे पहले कई बार कोल्हन विश्वविद्यालय सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल का सफर तय कर चुकी है. आज के मुकाबले में कोल्हन विश्वविद्यालय के कप्तान अमरदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी हेमचंद विश्वविद्यालय की टीम…
गम्हरिया: थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह गांव के ग्रामीणों ने तत्परता का परिचय देते हुए बाइक चोर गिरोह के सक्रिय 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है. स्थानीय ग्रामीण लगातार बाइक चोरी की घटना से आक्रोशित थे। बताया जाता है कि बाइक चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सालडीह गांव के पास तीन संदिग्ध युवकों को धर -दबोचा जिसके बाद उन्हें गम्हरिया पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की गई. जिसके बाद उन्होंने हाल के दिनों में एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने…
सरायकेला: जिले के ईचागढ़ पुलिस को बाइक चोरी मामले में सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने बाइक चोरी की घटना संज्ञान में आने के बाद तत्परता दिखाते हुए आदित्यपुर के रहने वाले दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.जिनके पास से चुराया गया बाइक समेत अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. मामले के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 28 फरवरी कि रात तकरीबन 9 बजे तिरुलडीह थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी कर ईचागढ़ पातकुम के रास्ते चौका जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. इस सूचना के आधार पर…
Sarsikela: जिले में जन्म एवं मृत्यु का निबंधन 100% सुनिश्चित करें. गर्भवती महिलाओं एवं बीमार चल रहे बुजुर्गों का डेटाबेस तैयार करें ताकि जन्म एवं मृत्यु निबंधन प्रक्रिया को समय से पूरा किया जा सके .उक्त बातें सरायकेल उपायुक्त सह ज़िला रजिस्ट्रार अरवा राजकमल ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आयोजित ज़िला स्तरीय एक दिवसीय जीवनांक संबंधी प्रशिक्षण सह कार्यशाल में कही. कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का डेटाबस तैयार होता है उस अनुरूप जन्म निबंधन हो. उपायुक्त ने कहा कि जनवरी तक केवल…
सरायकेला: ज़िले के कपाली ओपी अंतर्गत कपाली के टीओपी चौक के रहने वाले सरफराज को पैसे के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। सरफराज के सर में चोट लगी है। उसे परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. सरफराज ने बताया कि वह जुगसलाई में पुट्टी का काम करता है। उसके साथ कपाली का ही शमशेर भी काम पर गया था। 2 दिन काम किया। आमतौर से शनिवार को मजदूरी मिलती हैं लेकिन बुधवार को शमशेर ने कहा कि वह काम…
Chaibasa :- सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत कुजू नदी के समीप यात्री बस में आग लग गई. घटना के बाद चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह टाटा से चाईबासा आ रही मां भवानी शंकर नामक बस के इंजन में अचानक आग लग गई. बस से धुआं निकलता देख गाड़ी के चालक बस को रोक दिया. जिसके बाद गाड़ी में सवार सभी यात्री अपना सामान लेकर उतर गया. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में लगी आग पर काबू पा लिया गया.…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. बीते दो दिनों में थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटना सामने आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र से 2 दिन पूर्व एक बाइक चोरी की घटना घटित हुई. इसके ठीक अगले दिन मंगलवार को दिण्डली बाजार में बाइक चोरी की घटना घटित हुई है. मामले को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा है कि बाइक चोरी की घटना सामने आई…
Chaibasa:- गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातु में बुधवार की सुबह नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए एक आईईडी ब्लास्ट हो गया. इस आईईडी के विस्फोट होने से 52 वर्षीय ग्रामीण कृष्णा पूर्ति की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी 45 वर्षीय नंदी पूर्ति ब्लास्ट की चपेट में आने के कारण घायल हो गईं हैं. पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. ईचाहातु गांव का यह दंपति सुबह खेत में लगी अरहर की फसल को देखने जा रहा था. मुख्य सड़क से कुछ दूर पगडंडियों से होते हुए खेतों…
आदित्यपुर: सरायकेला जिला एसपी ऋषभ झा ने मंगलवार की देर रात को आदित्यपुर थाने पहुंचकर वहां औचक निरीक्षण किया। एसपी को अचानक थाने में देख स्टाफ हक्का बक्का रह गया। इस दौरान एसपी ऋषभ झा ने आधी रात को आदित्यपुर थाने पहुंचकर वहां औचक निरीक्षण किया। एसपी को अचानक थाने में देख स्टाफ हक्का बक्का रह गया। आगामी होली और शबे बारात लेकर देर रात एसपी आदित्यपुर थाने पहुंचे थे। इस दौरान आदित्यपुर थाने में रात्रि में डयूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान थाना के महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही थाना…
Jagnnathpur :- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर माउंट कार्मेल इंग्लिश मीडियम स्कूल रूगूडसाई, जगन्नाथपुर में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय रसेल उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर के पूर्व प्रधानाचार्य इम्तियाज नाजिम ने किया. इस प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चे भिन्न भिन्न प्रकार के मॉडल्स तैयार किए थे. जिसमें काफी संख्या में आए हुए अभिभावकों ने इस प्रदर्शनी का मुआयना किया. बच्चों के द्वारा तैयार इन मॉडल्स को अभिभावकों एवं प्रदर्शनी देखने आए हुए मेहमानों के द्वारा काफी सराहा गया. साथ ही वोटिंग करके प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय…
सरायकेला: नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने के मामले पर सुनवाई करते हुए एडीजे वन अमित शेखर की अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर 75 वर्षीय बागुन सोय को पोस्को एक्ट 8 के तहत चार वर्ष व 12000 रु जुर्माना की सजा सुनाई गई है. जुर्माना नही देने पर चार वर्ष अतिरिक्त सजा दिया गया है, जबकि भादवी की धारा 354 के तहत तीन वर्ष कारावास व 10 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई गई है,अर्थ दंड नही देने पर तीन वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई है.मामला वर्ष 2020 की है.इस सबन्ध में पीड़िता ने अपने रिश्ते में…
Chaibasa :- सोमवार को “कोल्हान के आदिवासियों की गाढ़ी कमाई को चुना लगा रहा है अवैध लॉटरी मास्टरमाइंड, पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर” खबर the news24 live पर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद चाईबासा की पुलिस हरकत में आई. मंगलवार को पुलिस की टीम ने चाईबासा के कई जगहों पर छापेमारी की. लेकिन अवैध लॉटरी के धंधे में लिप्त एक भी व्यक्ति को पुलिस पकड़ नही सकी. जबकि मंगलवार को भी अवैध लॉटरी का खेल पूर्व के दिनों के भांति ही चला. खबर के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के दिशा निर्देश…
सरायकेला: जिले में मंगलवार को होली एवं शब-ए-बारात को लेकर कई थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील संबंधित थाना क्षेत्र के लोगों से की गई. मंगलवार को सरायकेला जिले के सरायकेला थाना, सिनी ओपी, खरसावां थाना, कांड्रा थाना ,गम्हरिया थाना, आदित्यपुर थाना, राजनगर थाना ,चांडिल थाना ,नीमड़ीह थाना, तिरुलडीह थाना, ईचागढ़ थाना, कपाली ओपी मे शांति समिति बैठक थाना प्रभारियों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. संबंधित थानों में आयोजित शांति समिति की बैठक में होली और शब-ए-बारात पर प्रेम सद्भाव और भाई चारे का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने…
Manoharpur : विद्युत विभाग के सरकारी काम में बाधा पहुचाने एवं मारपीट करने को लेकर पिता नंदलाल गुप्ता व पुत्र सौरभ गुप्ता पर मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया. अपनी गलती का अहसास होने के बाद माफी मांगते पिता पुत्र, देखें वीडियो विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद ने मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि सोमवार को वे व जूनियर लाइनमैन दिनेश लोहरा, कार्यालय सहायक सुमित कुमार आलोक, ऊर्जा मित्र सुजीत महतो, मानव दिवस कर्मी नारायण राम हो एवं सूरज लाल पूर्ति राजस्व संग्रह व विद्युत संबंध विच्छेदन का कार्य मनोहरपुर बाजार में कर रहे…
Chaibasa :- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के न्यायालय में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले अभियुक्त विक्रम गुन्दुवा को आजीवन कारावास एवं 10,000/- (दस हजार) रूपये जुर्माना की सजा सुनाई है. गोईलकेरा थाना में 11.08.2020 को प्राथमिकी अभियुक्त विक्रम गुन्दुवा के विरूद्ध अपनी पत्नी फुलकुमारी गुन्दुवा की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इस घटना में 10.08.2020 की रात्रि को ग्राम रेंगारबेड़ा में अभियुक्त विक्रम गुन्दुवा एवं उसकी पत्नी फुलकुमारी गुन्दुवा तमिलनाडु में काम करने को लेकर आपस में झगड़ा हो गया. इस क्रम अभियुक्त विक्रम गुन्दुवा द्वारा अपनी पत्नी…
Chaibasa :- कोल्हान रेंज के डीआईजी अजय लिंडा ने तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ कार्यालय में मासिक बैठक की. इस बैठक में चाईबासा सरायकेला एवं जमशेदपुर के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे. इस दौरान अपराध नियंत्रण को लेकर तीनों जिलों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही पेंडिंग केस की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि पहले की अपेक्षा पेंडिंग केस में 500 केस सुलझा लिए गए हैं. वारंट कुर्की के निष्पादन के संबंध में समीक्षा की गई, इस संबंध में तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कई निर्देश दिए गए हैं. डीआईजी ने इस संबंध में…
गम्हरिया: प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत के छोटा बड़ामारी राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर महिला बाल विकास पदाधिकारी साधना चौधरी, प्रखंड प्रमुख सुनीता टुडू मुखिया संगीता कुमारी मौजूद रही सेविका चयन का मामला तीसरी बार लटक गया जहां जनसंख्या के आधार पर चयन करना था जो आज भी नहीं हो पाया। तीसरी बार आयोजित चयन प्रक्रिया में 6 प्रत्याशी जिसमें 3 एस टी और तीन ओबीसी ने अपनी दावेदारी की थी. जहां पोषक क्षेत्र के लिए जनसंख्या को आधार बनाकर सीडीपीओ द्वारा चयन प्रक्रिया करने की बात कही. चयन प्रक्रिया में एसटी की जनसंख्या ज्यादा दिखाने पर…
SARAIKELA : जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने और जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने की समस्या को प्रमुखता से दिखाए जाने का सिलसिला जारी है. कंपनी के भयंकर प्रदूषण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा. कंपनी के प्रदूषण से जनजीवन, कृषि, पर्यावरण और जल, जंगल, जमीन सभी प्रभावित हो रहे हैं. बीते समय में श्री विधि से धान की खेती कर झारखंड कृषि कर्मण पुरस्कार से प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले पूर्व मुखिया और किसान सोखेन हेंब्रम जिन्होंने अपना पूरा जीवन कृषि को समर्पित कर…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस विफल है.आदित्यपुर के पॉश इलाके अटल पार्क आई टाइप के पास घर से चोरी किए गए साइकिल मामले के खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद हरकत में आए थानेदार ने येन -केन-प्रकारेण चुराया गया साइकिल तो बरामद कर लिया. लेकिन चुराने वाले आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हुए हैं. दरअसल अटल पार्क के पास आई टाइप में रहने वाले राणा सिंह के घर से 20 फरवरी की रात 8:20 में घर में रखे 26 हजार मूल्य के साइकिल की चोरी…
Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सापड़ा रोड से 22 फरवरी को अवैध बालू उठाव करते ट्रैक्टर को पहले पुलिस द्वारा पकड़े जाने, बाद में सीओ कार्यालय से जिला खनन पदाधिकारी को रिपोर्ट सुपुर्द किए जाने मामले मे जो बात सामने आयी है. वह चौंकाने वाली है. अवैध खनन में लगे बालू ट्रैक्टर को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसा थाना और अंचल कार्यालय से जिला खनन विभाग को भेजे गए रिपोर्ट से जाहिर होता है. सपड़ा रोड में ज़ब्त ट्रेक्टर और बालू से निकलता पानी दरअसल 22 फरवरी को आदित्यपुर थाना द्वारा अवैध बालू ट्रैक्टर जब्त किए जाने की…
सरायकेला: जिले को अपराध मुक्त बनाने कानून व्यवस्था लागू करने को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे. जिले में अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा और एनडीपीएस से जुड़े मामलों पर भी अब विशेष निगरानी होगी. यह बातें सरायकेला के नए प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद ज़िला पुलिस मुख्यालय में कहीं. ऋषभ झा, प्रभारी एसपी प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सरायकेला जिले में अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा. बालू खनन मामले प्रकाश में आने के बाद पुलिस विशेष रणनीति के तहत इस पर रोक लगाएगी. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर क्षेत्र से…
Chaibasa :- चाईबासा के साहित्यकार जवाहरलाल बांकिरा की पहली हिंदी काव्य पुस्तक ‘देशाउलि और इमली का पेड़’ का विमोचन नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में हुई. कोल्हान की वीर भूमि में जन्मे और एसपीजी मिशन स्कूल चाईबासा से ककहरा सीखकर और टाटा कॉलेज, चाईबासा में पढ़ने के दरम्यान बी.बी.सी. हिन्दी सेवा से प्रसारित कार्यक्रमों के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त कर और समाचार पत्रों में जनसमस्याओं पर शिकायत पत्र लिखते-लिखते साहित्यकार बन गये जवाहरलाल बांकिरा. मूल रूप से चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत तिलोपदा, केरा निवासी जवाहरलाल की संवेदनशीलता उनकी पहली हिन्दी कविता संग्रह “देशाउली और इमली का पेड़” आदिवासियों…
Chaibasa :- अवैध लॉटरी का काला कारोबार पश्चिमी सिंहभूम ही नही पूरे कोल्हान में थमने का नाम नही ले रहा है. यह अवैध लॉटरी का काला धंधा चाईबासा से संचालित किया जा रहा है. इसका मास्टरमाइंड कहने को तो फरार है लेकिन वो आराम से सेटिंग कर चाईबासा में रहता है और अपने गुर्गों के सहारे कोल्हान के भोले भाले लोगों को लखपति और करोड़पति बनाने की गाढ़ी कमाई लूटने का काम कर रहा है. पूरे कोल्हान क्षेत्र में 8 से 10 लाख रुपये की अवैध लॉटरी का प्रतिदिन का कारोबार हो रहा है. कोल्हान आदिवासी बहुल क्षेत्र है…
Jamshedpur :- श्री टाटानगर गौशाला की आम सभा 2023 रविवार को सुबह निर्धारित समयानुसार 11 बजे शुरू की गई. उस समय कम उपस्थिति के कारण सभा को पुनः 10 मिनट बाद शुरू किया गया. दीप प्रज्वलन के द्वारा सभा का शुभारंभ किया गया. तत्पश्चात अध्यक्ष कैलाश सरायवाला ने उदबोधन प्रस्तुत किया. सराय वाला ने अपने उद्बबोधन में उपस्थित सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए गौशाला में हुए विकास कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी. तत्पश्चात पिछली आम सभा की कार्यवाही की संपुष्टि उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से की गई. गौशाला के महासचिव महेश गोयल ने सदस्यों के बीच अपना…
Chaibasa:- पोड़ाहाट वन प्रमंडल कार्यालय पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जाने के क्रम में सड़क पर एक महिला का स्मार्ट मोबाइल फोन अपराधकर्मियों द्वारा झप्पटा मार कर छीन लिया गया था. उसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. इस घटना के संदर्भ में पीड़िता के द्वारा सदर थाना चाईबासा में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के मार्ग निर्देशन में तकनीकी अनुसंधान किया गया. अनुसंधान के क्रम में झप्पटा कर स्मार्ट फ़ोन की छिनतई करने के मामले में मोबाईल फोन बरामद करते हुए तीन अभियुक्त अमरेश कुमार झा…
आदित्यपुर: थाना क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों में ब्राउन शुगर खरीद-फरोख्त, मारपीट ,चोरी ,छीनतई, छेड़खानी के बढ़ते मामलों को रोकने में स्थानीय पुलिस विफल दिख रही है. थाना प्रभारी सड़कों पर एंटी क्राइम चेकिंग, सड़क सुरक्षा अभियान चला रहे हैं लेकिन बस्तियों में आपराधिक मामलों में बेतहाशा वृद्धि को रोकने में नाकाम है. यह हम नहीं बल्कि उन बस्तियों में रहने वाले लोग कह रहे हैं जो बढ़ते आपराधिक घटनाओं से पनाह मांग रहे हैं. विक्रम किस्कु, वार्ड पार्षद स्थानीय महिला आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड सालडीह बस्ती में लगातार बढ़ रहे अपराधिक मामलों से आजिज होकर रविवार को स्थानीय लोगों…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे 30वीं बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतगर्त आज खेले गए पहले मैच में फेनाटिक क्लब चाईबासा ने चाईबासा क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से पराजित किया. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज से पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अर्मत्या चौधरी ने 6 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 58 रन…
Chaibasa :- रविवार को तमाड़बांध स्थित सिंगराय बोदरा के आवास परिसर में कोल्हान एडुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी की महत्वपूर्ण बैठक चंद्रमोहन बिरुवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें आदिवासी समुदाय को शैक्षणिक पिछड़ेपन से दूर करने के उद्देश्य से एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान की स्थापना करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी ने बारी बारी से महत्वपूर्ण सुझाव दिया. बैठक में सरायकेला डीडीसी, प्रवीण कुमार गागराई, सीआरपीएफ कमांडेंट आनंद जेराई, सचिन्द्र बिरुवा, सचिव, लोकायुक्त, बीडीओ साधुचरण देवगम, रजिस्ट्रार नरेन्द्र कुदादा, कृषि विश्वविद्यालय, रांची, पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम, सिंगराय बोदरा, पांडु गागराई, योगेन्द्र मुंडरी, डीएसपी मंगल सिंह जामुदा,…
Chaibasa :- पूर्वी क्षेत्र इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता में कोल्हान विश्वविद्यालय ने मगध विश्वविद्यालय को रोमांचक मुकाबले में 26 रन से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. इसी के साथ कोल्हान विश्वविद्यालय इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. कोल्हान अब अपना अगला मुकाबला हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से 1 मार्च खेलेगा, आपको बताते चलें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय पिछले साल प्रतियोगिता का उपविजेता रहा है. कोल्हन विश्वविद्यालय ने इस मैच को अपने खिलाड़ियों के संतुलित प्रदर्शन से जीता है फिर एक बार टॉस हारकर कोल्हान विश्वविद्यालय ने बल्लेबाजी करना शुरू किया और…
Chaibasa:- झारखंड राज्य सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वधान में कोर्ट परिसर स्थित मीटिंग हॉल में शनिवार को न्यायिक पदाधिकारियों और मध्यस्थ अधिवक्ताओं के बीच आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से मामलों के निष्पादन को सुलभ और सहज बनाना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने न्यायिक प्रक्रिया में मध्यस्थता की भूमिका की विशेषताओं का वर्णन किया तथा इसके और प्रभावी बनाने पर चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी सीनियर डिवीजन सह प्रभारी सचिव जिला…
Chaibasa :- इनरव्हील क्लब चाईबासा शाखा के द्वारा प्लास्टिक के थैलों के प्रयोग के रोकथाम के लिए लोगों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए जुट और धागे से बने थैलों का निशुल्क वितरण किया गया. इस दौरान खादी ग्रामोद्योग संस्थान चाईबासा में तसर सिल्क धागा निकालने में कार्यरत एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को पर्यावरण संतुलन का संदेश देते हुए अध्यक्ष मंजरी ने बताया कि प्लास्टिक हमारे जीवन को दुष्प्रभाव बनाता जा रहा है. हम सब जानते हैं कि इसका प्रयोग प्रकृति को नुकसान पहुंचाता है फिर भी सस्ता और सुलभ होने के वजह से ज्यादातर लोग इस…
आदित्यपुर: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने आदित्यपुर के एम टाईप स्थित जयराम स्पोर्टिंग मैदान में स्वर्गीय प्रवीण सिंह की याद में दोस्ताना मीडिया किक्रेट किक्रेट मैच का आयोजन किया गया।दोस्ताना मीडिया किक्रेट मैच में जमशेदपुर मीडिया -11 और आदित्यपुर मीडिया -11 के बीच मैच खेला गया। जिसमें आदित्यपुर मीडिया -11 ने जीत हासिल की। मैच का उदघाटन ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह समाजसेवी अरविंद सिंह ने किया।मैच के पहले स्वर्गीय प्रवीण सिंह की चित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दे कर एक मिनट का मौन रखा गया । इस अवसर अपने संबोधन में अरविंद सिंह ने प्रेस क्लब ऑफ…
Chakradharpur:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को मादक पदार्थो, नगद पैसे एवं हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर दोनो युवकों को गिरफ्तार किया. चक्रधरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के विरुद्ध अभियान छेड़ते हुए 1 किलो 856 ग्राम गांजा, 1 लाख 70 हजार रुपये नगद एवं एक देशी कट्टा के साथ तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध मे चक्रधरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि…
Chaibasa :- आजाद क्लब सालीबुरु द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, मानकी ज्योतिन बिरुवा, प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष बलवंत गोप ने समापन समारोह में शिरकत किए. आयोजन समिति द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना अतिथियों द्वारा की गई. इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा विधायक दीपक बिरुवा को पारंपरिक वेशभूषा के साथ सरा-अ-सर (तीर कमान) देकर सम्मानित भी किया गया. जो आकर्षक का केन्द्र बिन्दु बना…
Chaibasa :- अनावद निधि अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के तहत झारखंड आवासीय विद्यालय हाटगम्हरिया का चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. श्री बिरुवा ने कहा कि आवासीय विद्यालय में चारदीवारी का निर्माण सुरक्षा दृष्टिकोण से अतिआवश्यक है. उन्होंने संवेदक को ससमय निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ बनाने का निर्देश दिया. शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा, प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष बलवंत गोप, मानकी ज्योतिन बिरुवा, उपप्रमुख राजेश सिंकू, सांसद प्रतिनिधि उमेश चंद्र गागराई, गणेश कोड़ा, रूईया…
Chaibasa:- जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई. बैठक में उपायुक्त के द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जिला अंतर्गत खराब पड़े सोलर जल मीनारों की मरम्मति कराया जाए. उन्होंने कहा कि जिस मद से सोलर मीनार का निर्माण कराया गया है. उसी से इसका मरम्मति कराया जाए साथ ही संबंधित कार्य में वारंटी होने पर संपूर्ण मरम्मति का कार्य संवेदक से कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा एवं…
Chaibasa :- जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान गठित 9 बैंचों ने 279 मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 120 मुद्दों का सफल निष्पादन किया. इस दौरान 18,20,100 /– की राशि का समायोजन भी हुआ. प्राधिकार की प्रभारी सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि आज के लोक अदालत…
Chaibasa :- नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से आखिरकार पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं के इशारे पर विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले एवं संगठन के आधा दर्जन सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को आसूचना मिली थी, इसी आसूचना के सत्यापन के लिए प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कमाण्डर को विस्फोटक सामग्री पहुँचाने वाले भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. इस टीम…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 13 राममड़ैया बस्ती से सटे शर्मा बस्ती में भाजपा नेता बबलू शर्मा के घर जबरन घुसकर पत्नी और बच्ची से मारपीट करने के आरोपी प्रदीप शर्मा को स्थानीय लोगों के प्रयास से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपी प्रदीप शर्मा ने बबलू शर्मा के घर में घुसकर इनकी पत्नी नीतू शर्मा और बेटी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट किया. घटना की जानकारी पत्नी द्वारा फौरन बबलू शर्मा को दी गई .जिसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेता बबलू शर्मा के साथ…