सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईच्छापुर से सटे सहारा गार्डन सिटी कॉलोनी में सुवर्णरेखा परियोजना के कनीय अभियंता के बंद पड़े फ्लैट चीजबेरी फ्लैट संख्या -4550 में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़े: Adityapur Flat Theft:बंद पड़े चार फ्लैट में चोरी, जेवरात नगदी पर हाथ साफ
