सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमड़ीह थाना क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों के झुंड का आतंक देखने को मिला है ।जहां बीती रात 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड ने गांव के दो घरों ओर धावा बोल दिया .जिससे दो कच्चे मकान ध्वस्त हो गए .वहीं शॉर्ट सर्किट होने के चलते 6 घरो में भीषण आग भी लग गई।
ये भी पढे: Saraikela Elephant Accident Death: हटिया -हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत ,बाधित रहा रेल मार्ग
