चाईबासा किसान मेला 2026: कृषि विकास को नई ताकत, 60 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण

Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा किसान मेला का भव्य आयोजन पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्कृष्ट +2 जिला उच्च विद्यालय, चाईबासा के मैदान में किया गया। यह जिला स्तरीय एकदिवसीय किसान मेला-सह-कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार के सौजन्य से संपन्न हुआ।

इस चाईबासा किसान मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार तथा परिवहन मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने किया। इस अवसर पर सिंहभूम सांसद श्रीमती जोबा माझी, मंझगांव विधायक श्री निरल पूर्ति, मनोहरपुर विधायक श्री जगत माझी, उपायुक्त श्री चंदन कुमार तथा उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

चाईबासा: DMFT योजनाओं पर ‘बाहरी’ ठेकेदारों का कब्जा! 2.23 करोड़ की सड़क परियोजना में फर्जीवाड़े और पर्यावरण उल्लंघन का आरोप

चाईबासा किसान मेला

अतिथियों का पारंपरिक स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर आगमन पर जिला कृषि कार्यालय की ओर से सभी अतिथियों का पौधा, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ चाईबासा किसान मेला का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर मंत्री का जोर

मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और पश्चिमी सिंहभूम जिला भी कृषि एवं वनोपज आधारित क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए झारखंड सरकार पूरी तरह संकल्पित है।

उन्होंने बताया कि चाईबासा किसान मेला जैसे आयोजनों का उद्देश्य किसानों को नवीन तकनीक, कृषि यांत्रिकी और सरकारी योजनाओं से जोड़ना है, ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन और बेहतर आय सुनिश्चित हो सके।

चाईबासा किसान मेला

किसानों को उन्नत बनाने की दिशा में सरकार: जोबा माझी

सिंहभूम सांसद श्रीमती जोबा माझी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा हर वर्ष किसान मेला आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को कर्जविहीन, उन्नत और लाभकारी किसान बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत के कारण ही समाज को अनाज, दाल, सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो पाते हैं, इसलिए कृषि क्षेत्र को सरकार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

विधायकों ने किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की

मंझगांव विधायक निरल पूर्ति एवं मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने भी चाईबासा किसान मेला में उपस्थित किसान समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का सही उपयोग कर किसान अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कृषि आधारित आजीविका को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

चाईबासा किसान मेला

60 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के कर-कमलों द्वारा

  • मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत बड़ा ट्रैक्टर

  • 90% अनुदान पर पंपसेट एवं कृषि यंत्र

  • मत्स्य विपणन योजना के तहत मछली परिवहन हेतु चार पहिया वाहन

  • किसान कार्ड

सहित लगभग 60 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

कृषि प्रदर्शनी और स्टॉलों का निरीक्षण

परिसंपत्ति वितरण के उपरांत अतिथियों ने चाईबासा किसान मेला में लगे कृषि प्रदर्शनी स्टॉलों का भ्रमण किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसानों की कृषि उपज का अवलोकन किया गया और किसानों से सीधे संवाद भी किया गया।

http://Chaibasa News : DMFT सड़क योजना में बड़ा खेल! बाहरी ठेकेदार, फर्जी शिलापट्ट और जंगल कटाई का आरोप – चाईबासा में बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *