Saraikela: जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद लापता हुए विमान के दूसरे पायलट का जीत शत्रु आनंद का शव चांडिल डैम से बरामद किया गया है.
नेवी ने बरामद किया शव
लाश की पहचान के लिए ट्रेनिंग जहाज के पायलटों के परिजनों से प्रशासन सम्पर्क कर रहा है. वहीं, चांडिल व नीमडीह पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं. इससे पहले भारतीय नेवी की टीम ने एक पायलट का शव बरामद किया था. जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद चांडिल डैम में लापता हुए विमान व पायलट की खोजबीन के लिए देर रात लगभग 2:00 बजे भारतीय नौसेना की टीम कई उपकरणों के साथ चांडिल डैम पहुंची थी. लापता ट्रेनी विमान और पायलट की खोज में आज से भारतीय नौसेना की टीम भी जुटी हुई थी. अब इंडियन नेवी का 15 सदस्य दल एयरक्राफ्ट का पता लगा रही हैं।