Saraikela:झारखंड की राजनीति में इन दिनों एक वीडियो ने खलबली मचा दी है।अमूमन विधानसभा की बहसों और जनसमस्याओं के बीच दिखने वाले खरसावां विधायक दशरथ गगराई अब एक बिल्कुल नए और ‘ग्लैमरस’ अवतार में नज़र आ रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक का एक म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने जनता और राजनीतिक पंडितों को हैरान कर दिया है।

खुली जीप, काला चश्मा और ‘नशा’ वाले बोल
यूट्यूब पर ‘राहुल गगराई सुरसंगोम’ नामक चैनल पर अपलोड हुए इस वीडियो में विधायक दशरथ गगराई किसी फिल्मी हीरो की तरह एंट्री मारते दिख रहे हैं। आँखों पर काला चश्मा, खुली जीप और हाथ में सिगरेट (दृश्य के अनुसार) के साथ विधायक का यह अंदाज पूरी तरह से व्यावसायिक मसाला फिल्मों से प्रेरित है। गाने के बोल हैं— “चढ़ाओ जान नशा… धीरे-धीरे प्यार आगे बढ़ाओ जान…”। इस गाने में वह सह-कलाकार सानिया प्रसाद के साथ ठुमके लगाते भी नज़र आ रहे हैं।
शिबू सोरेन के सिद्धांतों पर उठा सवाल
इस वीडियो के सामने आने के बाद सबसे बड़ा विवाद गाने की थीम को लेकर हो रहा है। गौरतलब है कि झामुमो के संस्थापक और ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन आदिवासी समाज को नशे की कुरीतियों से दूर करने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज सुधार के लिए ‘नशाबंदी’ को एक बड़ा आंदोलन बनाया था। ऐसे में उसी पार्टी के एक मौजूदा विधायक द्वारा ‘नशा’ शब्द को प्रमोट करने वाले गाने पर एक्टिंग करना, लोगों के गले नहीं उतर रहा है।
जनता की प्रतिक्रिया और बढ़ता विवाद
स्थानीय स्तर पर इस वीडियो की कड़ी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि “आखिर नेताजी किस लाइन में आ गए हैं?” आलोचकों का तर्क है कि एक जनप्रतिनिधि की अपनी सामाजिक जिम्मेदारी होती है, और इस तरह के ‘मसाला कंटेंट’ से युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, विधायक के समर्थकों का मानना है कि यह केवल कला और रुचि का विषय है, लेकिन जिस तरह से वीडियो में नशा और ग्लैमर का कॉकटेल परोसा गया है, उससे सियासी गलियारों में दशरथ गगराई की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।







