Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बोकारो में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप-बी के लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने लोहरदगा को छह विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। पश्चिमी सिंहभूम की यह लगातार तीसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही पश्चिमी सिंहभूम के कुल बारह अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये पहले स्थान पर है।
बोकारो के बी० एस० एल० स्टेडियम पर खेले गए आज के मैच में टॉस पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान डेविड सागर मुंडा ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पिच गीला होने के कारण मैच बिलम्ब से प्रारंभ हुआ तथा दोनों अंपायरों ने ओवर में कटौती करते हुए 37-37 ओवरों का मैच कराने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा ने निर्धारित 37 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। कप्तान लक्ष्य कौशिक ने छः चौकों की सहायता से 52 रनों की शानदार पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक सिंह ने चार चौकों की मदद से 48 रन, ध्रुव सोनी ने 12 रन तथा तुषार मुगदल ने 11 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से बामहस्त स्पिनर आशीष कुमार सिंह ने 19 रन देकर दो विकेट तथा मध्यम तेज गेंदबाज़ गौरव कुमार सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वरुण कुमार सिंह, आमर्त्य चौधरी एवं सुमित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 35.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हलांकि कंधे में चोट की वजह से उद्घाटक बल्लेबाज साकेत कुमार सिंह बल्लेबाजी करने नहीं आए और उनकी जगह कप्तान डेविड सागर मुंडा के साथ पारी की शुरुआत यश राज ने की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसी स्कोर पर यश राज तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गया। यश के आउट होने के बाद आमर्त्य चौधरी बल्लेबाजी करने आए और कप्तान का अच्छा साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाई। 125 के स्कोर पर डेविड सागर मुंडा दस चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 75 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। टीम का स्कोर अभी 126 ही हुआ था कि बिना खाता खोले मोईब अब्बास और 30 रन बनाकर आमर्त्य चौधरी पैविलियन लौट गए और टीम का स्कोर 126 रन पर चार विकेट हो गया। परंतु पाँचवें विकेट के लिए सुमित शर्मा एवं अनिस कुमार दास ने 39 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम की नैया पार लगा दी। सुमित शर्मा ने दो चौकों की सहायता से 21 नाबाद एवं अनिस कुमार दास ने एक चौका की मदद से 17 नाबाद रन बनाए। लोहरदगा की ओर से लक्ष्य कौशिक एवं तुषार मुगदल को एक-एक विकेट मिला जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुए।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान डेविड सागर मुंडा को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप डेविड को पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक चंद्रमोहन झा ने प्रदान की।
पश्चिमी सिंहभूम की जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मुकुंद रुंगटा एवं महासचिव असीम कुमार सिंह ने टीम प्रबंधन को बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि आगे भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। कल ग्रुप लीग मुकाबले के पश्चिमी सिंहभूम का अंतिम लीग मैच बोकारो के ही ट्रेनिज हॉस्टल मैदान पर गिरिडीह से खेला जाएगा। अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम कल का मैच भी जीत जाती है तो इसके 16 अंक हो जाएंगे और ये सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।