Adityapur: बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन पार करने के लिए बड़ौदा घाट में प्रस्तावित पाइप लाइन ब्रिज निर्माण कार्य में हो रहे विलंब को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव के नेतृत्व में मुखिया प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है. जिसमें अभिलंब योजना पर कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग की गई है.
किशोर यादव, पूर्व जिप सदस्य
पूर्व जिप सदस्य किशोर यादव ने बताया कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम पिछले 2 साल से बंद है. पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए पुराने एजेंसी को बर्खास्त कर नए एजेंसी को नियुक्त किया गया है जिसमे 51 करोड़ का भी आवंटन किया गया है. लेकिन एजेंसी के मनमाने रवैए के चलते पाइप लाइन के ब्रिज निर्माण में देरी हो रही है. इन्होंने बताया कि एक 11 पिलरों का निर्माण होना है. जिसमें से 9 पिलर बनाए जा चुके हैं. लेकिन केवल बचे हुए दो पिलर के चलते ब्रिज निर्माण कार्य अधर में लटका है.किशोर यादव ने बताया कि बारिश शुरू होने से पूर्व यदि निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है तो फिर योजना विलंब होगी. इन्होंने कार्यपालक अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि 1 सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने पर कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे.
25% बचा है कार्य ,बरसात से पूर्व किया जाएगा पूरा:कार्यपालक अभियंता
इस समस्या को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने बताया कि पूर्व के एजेंसी को हटाकर नए एजेंसी को कार्य आवंटित किया गया है. जिसमें केवल 25% ही संपूर्ण कार्य बचा हुआ है. इन्होंने कहा कि एजेंसी को निर्देशित कर दिया गया है एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि संपूर्ण ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर कार्य चल रहा है बड़ौदा घाट में बचे हुए ब्रिज निर्माण कार्य को भी समय से पूरा कराया जाएगा. इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य के साथ मुखिया प्रतिनिधि मंडल में दक्षिण बागबेड़ा मुखिया धनमुनी मार्डी, वार्ड सदस्य माघाय, पूर्व उप मुखिया कुमोद यादव ,उमा मुंडा, सुनील गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।