Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा बीहड़ में नक्सली के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान छोटानगरा थाना के बलिबा के समीप जंगल मे सुबह नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने को लेकर पूर्व के दिनों में लगाए गए आईडी ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 जवानों के घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सारंडा में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. पुलिस अधीक्षक अशूतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि इनके संबंध में विश्वस्त सूचना प्राप्त होने के आलोक में 4 मार्च को एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रारंभकिया गया है.
अभियान के दौरान आज समय लगभग 08.40 बजे पूर्वाहन छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम बालीबा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये I.E.D को विस्फोट एवं रास्ते में गढ्ढा करके लोहे का तीर (Spike Hole) लगाया गया. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 197 BN. के 1. ए०सी० जी०जे० साई, 2. एचसीआरओ वीटी राव, एवं 3. सीटी/ जीडी धर्मेंद्र कुमार जख्मी हो गये. उक्त जख्मी पदाधिकारी व कर्मी की स्थिति स्थिर है.
पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रॉची एवं सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के पश्चात उक्त जख्मी पदाधिकारी कर्मी को उच्चत्तर ईलाज हेतु रांची भेजा गया. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
इसे भी पढ़ें : http://Naxal Free In Next 3 Month : अगले 3 महीने में चाईबासा होगा नक्सल मुक्त : डीजीपी