आदित्यपुर: विदेश व्यपार महानिदेशालय के निर्यात बन्धु योजना से रूबरू हुए उधमी

Adityapur: विदेश व्यापार महानिदेशालय और इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया ईईपीसी के संयुक्त तत्वाधान में निर्यात बंधु योजना से उद्यमियों को जोड़ने के लिए आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विदेश व्यापार महानिदेशालय, ईईपीसी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

इंदर अग्रवाल, संरक्षक, जमशेदपुर चैप्टर, ईईपीसी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश व्यापार महानिदेशालय कोलकाता रीजन के डीजीएम अजय राणा ने मौजूद उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट से जुड़ने और व्यापार -धंधे को बढ़ाने संबंधित जानकारियां प्रदान की. कार्यक्रम में शामिल सहायक कृष्णा प्रसाद ने निर्यात प्रक्रिया के संबंध में उद्यमियों का विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर ईईपीसी ईस्टर्न इंडिया के सहायक निदेशक जॉय चटर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जुड़कर निर्यात करने के विषय पर उद्यमियों को बताया. कार्यक्रम में ईईपीसी जमशेदपुर चैप्टर के संरक्षक और पूर्व एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने भी उद्यमियों के बातों को प्रमुखता से उठाया. कार्यक्रम में निर्यात और वित्तीय योजनाओं के संबंध में आईसीआईसी बैंक के एसएमई कृष्णेन्दु दास ने भी जानकारियां प्रदान की. इस मौके पर एसिया महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, उपाध्यक्ष दशरथ उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *