Chaibasa (चाईबासा) : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की विदाई के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने बच्चों को संबोधित किया.
चाईबासा : डीएवी में बैसाखी व डॉ अंबेडकर की जयंती संपन्न
इस अवसर पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि जीवन का प्रत्येक पल महत्त्वपूर्ण है और बच्चे इसका सदुपयोग करें। बच्चे लक्ष्य पर अपना ध्यान रखें. इस अवसर पर प्राचार्या द्वारा प्रेरक कविता का पाठ भी किया गया. शिक्षक रोहित कुमार द्विवेदी ने कहा कि बच्चे अपने भविष्य को आकार देने के लिए कठिन परिश्रम करें. शिक्षक चंद्रशेखर, विकास कुमार पाण्डेय,अमित चौबे, विवेकानंद मिश्रा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
संगीत शिक्षक ओ सी दास के मार्गदर्शन में समूह गान प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर बच्चों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. शिक्षिका सीमा चौधरी के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया. हेड बॉय व हेड गर्ल ने भी अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय के अनुभवों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. शिक्षकों द्वारा बताई गई बातें जीवन मार्ग में सहायक होंगी. हवन यज्ञ जयंत कुमार पंडा ने संपन्न कराया। मंच संचालन शिक्षिका मनीषा सिन्हा व शिक्षक देवानंद तिवारी ने किया.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : डीएवी में सशस्त्र सेना झंडा दिवस संपन्न