Jamshedpur (जमशेदपुर) : टाटानगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) ने शनिवार को स्टेशन के सेकेंड एंट्री परिसर से री-डेवलपमेंट कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा, जिसमें पांच नए प्लेटफॉर्म और वंदे भारत कोचिंग डिपो का निर्माण शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान जीएम ने कहा कि टाटानगर स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। यहां प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं, ऐसे में स्टेशन का विस्तार और आधुनिकीकरण अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने बताया कि री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद टाटानगर स्टेशन देश के चुनिंदा अत्याधुनिक रेलवे स्टेशनों में शामिल हो जाएगा।
नई योजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसमें आधुनिक वेटिंग हॉल, फूड कोर्ट, लिफ्ट-एस्केलेटर, एलईडी लाइटिंग, डिजिटल सूचना डिस्प्ले, मल्टी-लेवल पार्किंग, और बेहतर यातायात प्रबंधन प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। साथ ही स्टेशन परिसर को दिव्यांगजन-हितैषी (Divyang-friendly) बनाया जाएगा।
पांच नए प्लेटफॉर्म और कोचिंग डिपो
दक्षिण पूर्व रेलवे की योजना के अनुसार, टाटानगर में पांच नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे ताकि बढ़ती ट्रेनों की संख्या को संभाला जा सके। वहीं, वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव और संचालन के लिए एक विशेष कोचिंग डिपो का निर्माण भी किया जाएगा। यह डिपो स्टेशन के सेकंड एंट्री साइड में बनेगा, जिससे टाटानगर पूर्वी भारत में वंदे भारत ट्रेन संचालन का एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा।
रोजगार और विकास को मिलेगा बल
इस परियोजना से न केवल यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। निर्माण कार्य से जुड़े सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। स्टेशन क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।
जीएम ने कहा कि टाटानगर स्टेशन का री-डेवलपमेंट कार्य तय समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के पूरा होते ही स्टेशन का नया स्वरूप यात्रियों को एक बेहतर और विश्वस्तरीय अनुभव देगा।
http://Adityapur DRM Station inspection: डीआरएम ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन निरीक्षण में लगाई फटकार

