गम्हरिया: सोमवार शाम गम्हरिया अंचल कार्यालय उस वक्त अखाड़ा बन गया जब आजसू पार्टी के नेता महेश्वर महतो और हल्का 1 के कर्मचारी राकेश कुमार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।
ये भी पढ़ें:- Saraikela Acb Action: एसीबी ने गम्हरिया अंचल के अमीन 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आजसू नेता महेश्वर महतो ने शनिवार 8 नवंबर को अपने वार्ड क्षेत्र के एक व्यक्ति के लिए आय प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवेदन दिया था। रविवार को अवकाश रहने के कारण काम रुका रहा, लेकिन सोमवार को महेश्वर महतो सीधे कार्यालय पहुंच गए और तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने की मांग करने लगे।कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि आय प्रमाण पत्र बनाने में सामान्यतः एक सप्ताह का समय लगता है, और तत्काल प्रमाण पत्र केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही जारी किए जाते हैं। इस बात पर आजसू नेता नाराज़ हो गए और दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। मौके पर उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार्यालय में अफरा-तफरी मच चुकी थी।
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया। उन्होंने नेता महेश्वर महतो को अपने चैंबर में बुलाकर बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि आय प्रमाण पत्र जल्द निर्गत कर दिया जाएगा। घटना के बाद कार्यालय में लंबे समय तक चर्चा का माहौल बना रहा।

