Gamharia AJU cultural fest,आर्क जैन यूनिवर्सिटी में डांडिया डांस प्रतियोगिता, रंजीत डांस एकेडमी बनी विजेता

सरायकेला: अर्का जैन यूनिवर्सिटी के प्रांगण में डांडिया डांस प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया। नवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए डांस ग्रुप्स ने भाग लिया और अपनी जबरदस्त प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़े:-Gamharia: झारखंड को उच्च शिक्षा में आगे है बढ़ाना, 2047 का भारत शिक्षा के बदौलत होगा विकसित

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गरबा से हुई, जहां छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में “टाइम टूट” श्रेणी के तहत आयोजित मुकाबले में रंजीत डांस एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई, जिसे देख प्रतिभागियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि निशा और रंजीत सर ने मिलकर पूरे इवेंट को नृत्य की दृष्टि से बेहतरीन रूप से कोरियोग्राफ किया, जिसे दर्शकों और निर्णायकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं को मंच मिले और उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके।

http://Adityapur Dandiya Night: डांडिया- गरबा नाइट पर थिरकी “फैट टू फिट” लेडिज फिटनेस सेंटर की महिलाएं