Ranchi (रांची) : झारखंड के गिरिडीह जिले के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के महेशलिट्टी गांव ने हृदय विदारक घटना घटीत हुई. जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : जयराम महतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डीएसपी केशर अली आदि महेशलिट्टी गांव पहुंचे. पुलिस बारीकी से जांच में जुट गई. एफएसएल के साथ फिंगरप्रिंट व डॉग स्कोड की टीम को बुलाया गया है.

एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि मामले पर हर तरह से जांच की जा रही है जांच पूरी होने पर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. इस घटना में सनाउल अंसारी उम्र 36 वर्ष के अलावे उसकी बेटी आफरीन परवीन, जेबा नाज उम्र 8 वर्ष एवं सफाऊल उम्र 6 वर्ष की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : http://साइबर फ्रॉड के शिकार हुए प्रोफेसर, खाते में भेजे 1.78 करोड़ रुपये, अब हैं सदमे में