Saraikela:सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा आगामी 9 फरवरी, रविवार को एक भव्य कार्यकर्ता मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया जाएगा.

यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गम्हरिया के गांजिया बराज में आयोजित होगा, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता, नेता और आम जनता का सक्रिय भागीदारी होगा।

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रण दिया गया है. कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान और समर्थन को दर्शाते हुए यह आमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा और उनके साथ क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर भी मिलेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली, झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, पूर्व सांसद कृष्णा माडी॔, वीरेंद्र प्रधान और अमृत महतो समेत अन्य पार्टी के प्रमुख नेता इस अवसर पर उपस्थित थे. इन नेताओं ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया और पार्टी की मजबूती को लेकर विचार विमर्श भी किया।