Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची के जरिए सिंहभूम और राजमहल लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
सरयू राय ने कहा इन कारणों से ढुल्लू महतो नहीं लड़ सकते लोकसभा का चुनाव

झामुमो ने राजमहल से विजय हांसदा और सिंहभूम से जोबा मांझी को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि राजमहल को लेकर यह चर्चा थी कि झामूमो के विधायक लोबिन हेमंब्र इस बार राजमहल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. लेकिन तमाम कयासो को दरकिनार करते हुए झामुमो ने राजमहल से विजय हांसदा को अपना प्रत्याशी बनया है.
