Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा जिला के बंदगाँव थानान्तर्गत ग्राम कोनसेया के जंगल के नाला में एक व्यक्ति को हत्या करके फेंक देने की सूचना प्राप्त हुई. उक्त आसूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस दल का गठन किया गया.
उक्त दल के द्वारा बंदगाँव थाना के कोनसेया जंगल से शव को बरामद किया गया. छापामारी टीम के द्वारा घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. उक्त काण्ड में एक नाबालिक हैं, जिसे निरूद्ध किया गया. घटना के संदर्भ में बंदगाँव थाना काण्ड सं0 16/25, दिनांक 21.06.2025 धारा-103(1)/238/3(5) बी०एन०एस० के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया है.