Gua (गुआ) : गुआ थाना क्षेत्र के सेवा नगर के रहने वाले गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा को गुआ पुलिस ने लड़की के साथ यौन शोषण करने की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, आपत्तिजनक तस्वीरें कि सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के संबंध में गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुआ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एक लड़की ने लिखित शिकायत कर युवक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गुआ थाना क्षेत्र के सेवा नगर के रहने वाले एक शादी शुदा युवक गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा पिता करण करुवा पत्नी के रहते हुए उसी मोहल्ले के रहने वाले एक लड़की के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया. बाद में लड़की को पता चला कि युवक शादीशुदा है. लड़की के लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुआ थाना कांड संख्या 39/25 दिनांक 18 अगस्त 2025 धारा 69 बीएनएस के प्राथमिक अभियुक्त गौतम करुवा उर्फ अभय करुवा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा भेजा गया.
इसे भी पढ़ें : http://शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने और वीडियो वायरल करने के मामले में युवक को पुलिस ने भेजा जेल