सरायकेला: झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन के हेमंत सोरेन को जेल में यातना देने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के युवा तेजतर्रार नेता रमेश हंसदा ने कल्पना सोरेन पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेत्री पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी गांडे विधायक कल्पना सोरेन का यह बयान अपरिपक्वता का परिचय दर्शाता है की हेमंत सोरेन को स्टेन स्वामी की तरह जेल में याचनाएं दी जा रही है ।
ये भी पढ़ें: Gamharia JMM leaders ridiculous plan: झामुमो नेताओं का टाटा कंपनी घेराव हास्यास्पद , टाटा प्रबंधन को डराने -दोहन करने की योजना: रमेश हांसदा
