Saraikela Police Success: सरायकेला पुलिस को सफलता डॉ. बी मंडल हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, सालड़ीह के सुभाष प्रमाणिक गोली चालन के चार आरोपियों को भी दबोचा

Saraikela: सरायकेला जिला पुलिस को हत्याकांड व गोली चालन मामले में सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत द्वारा गठित किए गए पुलिस टीम ने दोनों अपराधी घटना में शामिल तकरीबन 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को संभावित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: Saraikela Doctor Murder: राजनगर के डॉक्टर की क्लीनिक से अपहरण के बाद हत्या, भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनगर थाना क्षेत्र के सीजूलता के रहने वाले डॉ बी मंडल का अपहरण कर हत्या के मामले में दो हत्या आरोपी पूर्व में ही घटना के बाद गिरफ्तार हो चुके थे। वहीं फरार चल रहे तीसरे आरोपी त्रिदेव गोप को भी पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली पुलिस ने पोड़ाडीह से गिरफ्तार कर लिया है।जिसे सरायकेला पुलिस को सुपुर्द किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में चंदन गोप व रोहित सिंह शामिल है ।बताया जाता है कि त्रिदेव गोप ही डॉ बी मंडल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है। रंगदारी के लिए डॉक्टर बी मंडल का अपहरण कर पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने हत्या कर दी थी।

सुभाष प्रमाणिक पर गोली चालन मामले के चार आरोपी भी गिरफ्तार

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती में 27 अगस्त की सुबह आपसी रंजिश में पूर्व के हुए दो हत्याकांड के मुख्य गवाह सुभाष प्रमाणिक पर हत्या की नीयत से गोली चालन मामले में भी आदित्यपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है ।पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी द्वारा गठित किए गए विशेष छापामारी दल ने संभावित ठिकानों पर छापामारी करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार सभी आरोपी सालडीह बस्ती के ही रहने वाले हैं। गौरतलब है की गोली लगने से घायल सुभाष प्रमाणिक का गंभीर अवस्था में कोलकाता के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *