Saraikela(सरायकेला): जिला पुलिस ने दो बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मामले का खुलासा करते हुए दोनों ही घटनाओं में शामिल कुल 8 अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मुख्य रूप से डॉक्टर के अपहरण कर हत्या करने व मुख्य गवाह को गोली मारने के अपराधी शामिल है। दोनों ही अपराधी घटनाओं का खुलासा सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत ने आदित्यपुर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर किया।
ये भी पढ़े:Saraikela Police Success: सरायकेला पुलिस को सफलता डॉ. बी मंडल हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, सालड़ीह के सुभाष प्रमाणिक गोली चालन के चार आरोपियों को भी दबोचा

