Saraikela : सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में बुधवार सुबह एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई। यहां सुबह लगभग 6 बजे रूपा देवी नामक महिला ने अचानक घर से निकलकर पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार मृतका रूपा देवी अपने पति रोशन कुमार सिन्हा के साथ मंगलवार को ही पदमपुर स्थित बबलू वास्के के मकान में किराए पर रहने आई थीं। रोशन कुमार SGA सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत हैं और घटना वाली रात करीब 9:30 बजे ड्यूटी पर चले गए थे।
बताया जाता है कि सुबह रूपा देवी घर से बाहर निकलीं और अचानक कुएं की ओर बढ़ते हुए बिना किसी हिचकिचाहट के उसमें कूद गईं।
कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से कुएं में उतरकर महिला को बाहर निकाला। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, कांड्रा थाना पुलिस की टीम और मृतका के पति भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
http://Saraikela Clerk Suside: ठगी मामले में चर्चित हुए कल्याण विभाग के लिपिक ने की आत्महत्या


