Ranchi (रांची) : रांची के लालपुर क्षेत्र से एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 13 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें 10 महिलाएं शामिल हैं, जो मुख्यतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये महिलाएं अवैध तरीके से देह व्यापार में लिप्त थीं और उन्हें ग्राहकों के लिए अलग-अलग जगहों पर भेजा जाता था.
मुख्य आरोपी मो. मोजेबुल रहमान और वीणा देवी को पुलिस ने इस रैकेट के संचालन के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने इस अवैध धंधे को व्यवस्थित रूप से चलाया और इससे भारी आर्थिक लाभ कमाया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि हॉस्टल के संचालक को इस कारोबार की पूरी जानकारी थी और वह भी इसमें शामिल था. संचालक कथित तौर पर महिला ग्राहकों और आरोपियों के बीच संपर्क स्थापित करने में मदद करता था और इसके बदले उसे हिस्सा मिलता था.
पुलिस ने बताया कि यह रैकेट केवल लालपुर क्षेत्र तक सीमित नहीं था. प्रारंभिक पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं, जो इस अवैध नेटवर्क से जुड़े हैं. पुलिस अब पूरे रैकेट की तह तक जाने और शेष आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची पुलिस ने विशेष टीम गठित की है, जो मोबाइल कॉल्स, बैंक लेनदेन और हॉस्टल के रिकॉर्ड की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था और कई महिलाएं इसका शिकार बनी थीं.
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें ऐसे किसी अवैध धंधे की जानकारी हो तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें. इस कार्रवाई से यह संदेश भी जाता है कि अवैध देह व्यापार और सेक्स रैकेट को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.