नई दिल्ली, 28 नवंबर 2025: टाटा स्टील के मैंगनीज ग्रुप ऑफ माइंस (MGM) को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा आयोजित 11वें एक्सीलेंस इन सेफ्टी सिस्टम्स अवॉर्ड्स में गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ओडिशा के क्योंझर जिले के जोड़ा क्षेत्र में स्थित कंपनी के फेरो अलॉयज़ एंड मिनरल्स डिवीजन (FAMD) के अंतर्गत संचालित ये खदानें खनन क्षेत्र में अपनी सतत और सक्रिय सुरक्षा प्रथाओं के लिए इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ी गई हैं।

कंपनी की ओर से यह पुरस्कार शंभू नाथ झा, चीफ़, माइन्स, और संतोष कुमार राउत, सीनियर एरिया मैनेजर, सेफ्टी, माइन्स ने प्राप्त किया। पुरस्कार प्रदान करने की जिम्मेदारी भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, DPIIT के केंद्रीय तकनीकी सलाहकार (बॉयलर) संदीप सदानंद कुम्भार को सौंपी गई थी। कार्यक्रम में आलोक मिश्रा, संयुक्त सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय एवं निदेशक जनरल, फ़ैक्टरी एडवाइस सर्विस एंड लेबर इंस्टीट्यूट्स, भारत सरकार भी उपस्थित थे।
टाटा स्टील ने डीजीएमएस के तत्वावधान में ‘वूमन इन माइनिंग’ कॉन्क्लेव का सफल आयोजन किया
वर्षों से संचालन के दौरान, MGM ने टाटा स्टील की सतत खनन और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को निरंतर प्रदर्शित किया है। कंपनी का उद्देश्य सुरक्षा को प्रत्येक कर्मचारी और हितधारक के लिए जीवन-शैली का हिस्सा बनाना है। MGM समूह में जोड़ा वेस्ट, खोंदबोंद, बामेबारी और तिरिंगपहाड़ मैंगनीज माइंस शामिल हैं, जो पूरी तरह यांत्रिकीकृत ओपनकास्ट ऑपरेशन पर कार्यरत हैं और टाटा स्टील के फेरो-अलॉय प्लांट तथा अन्य ग्राहकों को मैंगनीज ऑर की आपूर्ति करते हैं।
टाटा स्टील में सुरक्षा का आधार समग्र, संरचित और तकनीक-सक्षम प्रणाली है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचालित होती है। नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी, डिजिटल परिवर्तन और सशक्त कार्यबल की सहभागिता के माध्यम से कंपनी “शून्य हानि” के अपने लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ रही है।
http://टाटा स्टील एमई स्कूल, नोआमुंडी में हुआ ओपन क्विज का आयोजन, कई विजेता हुए पुरस्कृत

