Chaibasa (चाईबासा) : गुरुद्वारा नानक दरबार, चाईबासा में श्री गुरु सिंह सभा द्वारा नामकशाही संबत अनुसार 557 वाँ नववर्ष का पहला शुभ दिन खुशियों के साथ मनाया गया. गुरुद्वारा के ग्रंथी बलदेव सिंह जी के द्वारा बारह माह के पाठ के उपरांत नववर्ष के पहले महीने यानी एक चैत का पाठ एवं महीना समुह साध संगत को सुनाया गया. उनके द्वारा सुख शांति के लिए अरदास की गई.

इसे भी पढ़ें : धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश परब
इस दौरान अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने अपने संबोधन में कहा कि वाहेगुरु जी सभी को स्वास्थ्य एवं चड़दी कला में रखें. सभी को होली की बधाईयाँ दी. अगले महीने 13 अप्रैल 2025 को गुरुद्वारा नानक दरबार में खालसा साजना दिवस एवं वैशाखी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.
उन्होंने गुरुद्वारा में हो रहे विकास कार्यो तथा साध संगत के लिए आगामी मुहैया होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. सभी को अनुरोध किया कि सभी लोग गुरुद्वारा की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें एवं सहयोग की विनती की. अंत में प्रसाद एवं अल्पाहार वर्ताया गया.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : आठवें गुरु श्री हरकिशनजी का मनाया गया प्रकाश परब