Adityapur:आरआईटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदित्यपुर रोड नंबर 11 निवासी 20 वर्षीय युवक विप्लव मजूमदार खड़कपुर टाउन थाना अंतर्गत सिद्धार्थ लॉज के कमरे में मृत पाया गया है।

मृत युवक विप्लव मजूमदार आदित्यपुर दो स्थित रोड नंबर 11 का रहने वाला है। रविवार को सुबह 8:00 अपने घर से जमशेदपुर टिन प्लेट एलेन कोचिंग एग्जाम के लिए घर से निकला था, रविवार को दोपहर 1:30 बजे परिवार वालों के साथ आखिरी बातचीत हुई थी। सोमवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास खड़गपुर टाउन थाना अंतर्गत सिद्धार्थ लॉज के कमरे में विप्लव मजूमदार मृत पाया गया है। बताया जा रहा है कि मृत युवक जेईई मेंस क्लियर कर चुका था तथा जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। सूचना मिलने के बाद घर में मातम का माहौल छा गया है, परिवार के लोग खड़गपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।