चाईबासा :- मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन की शुरूआत भाजपा पर बरसते हुए की, उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का जिस प्रकार विकास होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ, झारखंड अलग होते ही भाजपा के हाथ मे चला गया. भाजपा ने मुंडा मानकी के अधिकारों को सिथिल करने का प्रयास किया. साथ ही भाजपा ने यंहा के आदिवासी समुदाय के बारे में कभी नही सोचा. राज्य और केंद्र में डबल इंजन कि सरकार थी तो सीएनटी एक्ट मे संशोधन में लग गए.
इसे भी पढ़े:-
Adityapur Cm Champai Soren Congrats: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से पुरेंद्र ने मिलकर दिया बधाई
उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तो कभी भी शांति से काम नहीं करने दिया. सरकार बनने के साथ ही भाजपा ने तरह तरह के आरोप लगाना शुरू कर दिए. हमारी सरकार ने पोटो हो के नाम से खेल मैदान को बना रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज बनाने का बारे भाजपा ने नही सोचा. इसके साथ ही भाजपा ने छात्रवृति को कम कर दिया था, हमारी सरकार ने छात्रवृत्ति बढ़ाया. बच्चों को विदेश पढ़ने के लिए भेजने का काम किया. उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों से ही स्थानीय भाषा में पढ़ाई होगी, जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई है. यहां के शिक्षण संस्थानों को जरूरी संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. गरीब बच्चों को अपने ही गांव -घर में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस तथा मॉडल स्कूल खोले गए हैं. आर्थिक तंगी की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए छात्रवृत्ति की राशि में तीन गुना इजाफा किया गया है. छात्राओं को सावित्रीबाई किशोरी सावित्री योजना से जोड़ा जा रहा है. गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए विद्यार्थियों को मेडिकल इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज करने के लिए 15 लाख रुपए तक शिक्षा ऋण दिया जा रहा है। मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। यहां के आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए शत- प्रतिशत स्कॉलरशिप राज्य सरकार दे रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा जैसा बहरूपिया पार्टी को आप लोग जगह नही दें, नही तो हमारी संस्कृति और देशाउली को नही बढ़ने देगा. भाजपा ने ग्रामसभा की ताकत को कमजोर करने का काम किया. इसलिए आप लोग सावधान हो जाएं. भाजपा जल जंगल के इतिहास को मिटाना चाहता है.
उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगा कर हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया. कोल्हान में जिस तरह विधानसभा चुनावों मे भाजपा का खाता नहीं खुला, उसी तरह लोकसभा चुनाव में लोकसभा सीटों में राज्य में एक भी सीट भाजपा को नहीं मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के बाद 19 वर्षों तक यहां के विकास की किसी को चिंता नहीं रही. यहां के खनिज संसाधनों का दोहन होता रहा. आदिवासी- मूलवासी के हितों की अनदेखी होती रही. लेकिन, वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद हेमन्त बाबू ने अपने कुशल नेतृत्व से राज्य के विकास को नई दिशा दी. हमारी सरकार उसी रास्ते आगे बढ़कर विकास को एक नया आयाम दे रही है.
162 योजनाओं की मिली सौगात –
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 2 अरब, 31 करोड़, 19 लाख 58 हज़ार 673 रुपए की लागत से 135 योजनाओं का शिलान्यास किया जबकि 1 अरब 7 करोड 23 लाख 24 हज़ार 186 रुपये की 27 योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ. वहीं, लाभुकों के बीच 1 अरब 72 करोड़ 80 लाख 70 हज़ार 533 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण हुआ.
इस अवसर पर मंत्री दीपक बिरुवा, विधायक जोबा मांझी, सुखराम उरांव और दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन और कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त और डीआईजी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.
http://Adityapur Cm Champai Soren Congrats: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से पुरेंद्र ने मिलकर दिया बधाई