Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत घोड़ाबंधा क्षेत्र के पाँच पंचायत पश्चिमी घोड़ाबंधा पंचायत, पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत, उत्तरी घोड़ाबंधा पंचायत (बारिनगर), हुरलूंग पंचायत और लोहाबासा पंचायत के कार्यकर्ताओं के लिए घोड़ाबंधा के फॉरेस्ट गेस्ट हॉउस में कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. सम्मेलन के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में प्राप्त 1000 रुपया के लिए विधायक का स्वागत एवं अभिनन्दन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में कई विकास कार्यों को अंजाम दिया गाया है. उनके अनुसार, इस दौरान सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही जनता की सुरक्षा और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में काफ़ी काम हुए हैं.
इस दौरान विधायक ने हेमंत सरकार और उनके द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने की बात कार्यकर्ताओं से कहीं. कार्यक्रम के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने हेमंत है तो हिम्मत है और मंगल है तो मुमकिन है के नारे लगाये.